IND vs ENG: वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बड़े टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां आगे की तरफ अग्रसर है, जो अब कुछ ही दिनों में खत्म होने जा रहा है। आईपीएल के इस सीजन के बाद वर्ल्ड क्रिकेट को एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर टक्कर देखने को मिलेगी। जहां टीम इंडिया इंग्लैंड की सरजमीं पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम से टक्कर लेने जा रही है। इस हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज के रोमांच को देखने के लिए हर कोई तैयार है।

Jofra Archer
IND vs ENG

इंग्लैंड को लग सकता है बड़ा झटका, भारत से टेस्ट सीरीज में स्टार खिलाड़ी होगा बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर अगले ही महीने रवाना होने जा रही है। जहां 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। एक तरफ से टीम इंडिया के फैंस भारतीय टीम के 2 सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट में संन्यास के बाद से निराश हैं, लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के फैंस को एक राहत भरी खबर मिल सकती है। क्योंकि इस टेस्ट सीरीज से इंग्लैंड के एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं।

ये भी पढ़े-IPL RETENTION 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के मिनी ऑक्शन से पहले रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, टीमों ने कर दिए हैरतअंगेज बदलाव

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लगी अंगूठे में चोट

जी हां… इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने की खबर आ रही है। इंग्लैंड के लिए एक करारा झटका लगने वाला है तो वहीं भारतीय टीम के फैंस को खुश खबरी मिलने वाली है। क्योंकि जोफ्रा आर्चर का इस सीरीज में खेलने पर संस्पेंस बना हुआ है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल रहे इस खतरनाक तेज गेंदबाज को अंगूठे में चोट लग गई है। जिसकी वजह से वो आईपीएल से तो पहले ही बाहर हो गए तो वहीं अब खबर आ रही है कि वो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी दूर रह सकते हैं।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से रह सकते हैं दूर

इंग्लैंड को कुछ ही दिनों के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में जोफ्रा आर्चर को चुना जरूर गया था। लेकिन अब उनका वहां खेलने पर तो ब्रेक लग गया है। जहां इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह पर ल्यूक वुड को शामिल कर लिया है। तो साथ ही ईसीबी अब तक ये क्लीयर नहीं कर सकी है कि जोफ्रा आर्चर कब तक फिट होंगे। अगर आर्चर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से दूर रहते हैं तो ये इंग्लैंड के लिए करारा झटका होगा। वहीं भारत के लिए राहत भरी खबर रहने वाली है।