IND VS ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज (Test Series) के हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद अब दोनों ही टीमें विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं। विशाखापट्टनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मजबूत इरादों के साथ उतरने के लिए तैयार हैं। इस टेस्ट मैच में एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद है, लेकिन इंग्लैंड पहला टेस्ट जीतने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज लग रही है।
IND VS ENG 2nd Test: भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट होगा विशाखापट्टनम में
विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने कुछ खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी से काफी परेशान दिख रही हैं, जहां विराट कोहली तो पहले से ही नहीं थे, तो बाद में केएल राहुल और रवीन्द्र जडेजा भी चोटिल हो गए हैं। ऐसे में बहुत ही टीम इंडिया बहुत ही गहरे संकट में दिख रही हैं। तो वहीं इंग्लैंड की टीम में शोएब बशीर के आने से स्पिन गेंदबाजी को और भी ज्यादा मजबूती मिली है। अब इस टेस्ट मैच में वो स्पिन से वार करने को तैयार हैं।तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट
IND VS ENG 2nd Test: कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch
भारत में होने वाले मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग का जिम्मा अब स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क ने ले लिया है। जिसके बाद से अब भारत के तमाम घरेलू मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स-18 चैनल पर होने लगे हैं। जिससे आप भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का मजा स्पोर्ट्स-18 चैनल पर ले सकते हैं। तो वहीं अपने मोबाइल पर आप इस सीरीज का लुत्फ जियो सिनेमा एप पर उठा सकते हैं। इसके अलावा दूरदर्शन के चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस सीरीज के मैचों का आनंद ले सकते हैं।
IND VS ENG 2nd Test: विशाखापट्टनम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
Pitch Report:- भारत के टेस्ट होस्ट वेन्यू में विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर स्टेडियम (Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) के पिच रिपोर्ट (Pitch Report) की बात करें तो ये पिच बैटिंग के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। यहां बल्ले पर गेंद आसानी से आती है और शॉट खेलना और रन बनाना मुश्किल नहीं रहा है। विशाखापट्टनम की इस पर पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी, लेकिन हैदराबाद की तुलना में यहां कम स्लो पिच दिखेगी, जिससे गेंद खेलना आसान होगा। इस मैदान पर अब तक 2 टेस्ट मैच खेले गए हैं और दोनों ही टेस्ट मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। यहां पर पहली पारी का औसतन स्कोर ही 478 रन रहा है। यानी एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
Weather Report:- आन्ध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच की शुरुआत 2 फरवरी शुक्रवार से हो रही है, जो 6 फरवरी तक खेला जाएगा। मैच के दौरान विशाखापट्टनम के मौसम की बात करें तो वहां पर मैच के पांचों ही दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है। मैच के चौथे दिन यानी सोमवार 5 फरवरी को ही हल्की बारिश होने की आशंका है। इस मैच के दौरान तापमान की बात करें तो वहां पर अधिकतम 32 डिग्री सेल्शियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्शियस तक रहेगा।
IND VS ENG 2nd Test: दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11
भारत:- रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, केएस भरत(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड:- जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, ओली पोप, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरेस्टो, बेन फॉक्स(विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन
IND VS ENG 2nd Test: ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान
Dream-11 Team:-
Captain:- आर अश्विन, जो रूट
Vice Captain:- टॉम हार्टले, ओली पोप
भारत और इंग्लैंड का फुल स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, मुकेश कुमार
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), बेन फॉक्स(विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, डेन लॉरेंस