IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम अपने नए सीजन की शुरुआत अगले महीनें से करने जा रही है, जहां 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। टीम इंडिया के खिलाड़ी इस वक्त आराम कर रहे हैं, जो कुछ ही दिनों के बाद घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। दलीप ट्रॉफी में खेल रहे टीम इंडिया के खिलाफ इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आने वाले हैं। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम में लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ियों को एक बार फिर से एक साथ मैदान में देखा जा सकता है।
ऋषभ पंत की अब टेस्ट में वापसी पर नजरें
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी को इंतजार है, वो टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। दिल्ली के इस धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को पिछले कुछ समय में आईपीएल में वापसी करते हुए देखा, जिसके बाद उन्होंने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में वापसी की और फिर श्रीलंका के दौरे पर वनडे फॉर्मेट में भी उतर गए। अब उन्हें टेस्ट क्रिकेट में वापसी का इंतजार है। ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद से एक के बाद एक सभी तरह की क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमबैक करने का मौका मिलेगा या नही?
ये भी पढ़े-
पंत ने आखिरी बार करीब 20 महीनों पहले खेले थे टेस्ट
दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था। इस कार एक्सीडेंट में वो बुरी तरह से घायल हुए थे और उन्हें फिर से क्रिकेट मैदान में उतरने में 15 महीनों का समय लगा। जिसके बाद वो वापसी तो कर चुके हैं, लेकिन अपना आखिरी टेस्ट मैच वो करीब 20 महीनों पहले खेले थे। दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के बाद से वो रेड बॉल क्रिकेट में वापसी का इंतजार कर रहे हैं और अब एक बार फिर से विरोधी बांग्लादेश है और उन्हें 20 महीनों बाद टेस्ट में कमबैक करने की उम्मीद है।
केएल राहुल और ध्रुव जुरेल से मिलेगी पंत को टक्कर
भारत के इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए टेस्ट में वापसी की राह आसान इसलिए नहीं है, क्योंकि टेस्ट फॉर्मेट में उन्हें पहले से ही विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ध्रुव जुरेल से टक्कर मिल रही है। केएल राहुल तो टीम इंडिया में टेस्ट फॉर्मेट में स्थापित हो चुके हैं, जो नंबर-5 के लिए बहुत ही खास भूमिका अदा कर रहे हैं। साथ ही वो विकेटकीपिंग कर लेते हैं। इसके अलावा ध्रुव जुरेल को इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था, जहां उन्होंने काफी दमदार प्रदर्शन दिखाया था। ऐसे में दलीप ट्रॉफी में पंत को इन दोनों से बेहतर साबित करना होगा।
ऐसा रहा है ऋषभ पंत का टेस्ट करियर
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऋषभ पंत का टेस्ट करियर काफी प्रभावशाली रहा है। उनके जैसा विकेटकीपर बल्लेबाज जो मिडिल ऑर्डर में आकर खास भूमिका अदा करता रहा है। पंत की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 33 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56 पारियों में 43.67 की शानदार औसत के साथ 2271 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट करियर में 5 शतक के साथ ही 11 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने अपने दम पर भारत को कुछ टेस्ट जीताएं हैं।