Home क्रिकेट IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में टीम को लगा करारा झटका, ये...

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में टीम को लगा करारा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हो सकता है दूसरे टेस्ट से बाहर

248

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच भारतीय सरजमीं पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रनों के अंतर से बुरी तरह से रौंद डाला। जिसके बाद अब दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 27 अक्टूबर से कानपुर में शुरू होने जा रहा है। इस टेस्ट मैच के लिए दोनों ही टीमें चेन्नई से कानपुर के लिए उड़ान भर चुकी हैं।

IND vs BAN
IND vs BAN Test

दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश मुश्किल में, दिग्गज खिलाड़ी शाकिब हुए चोटिल

कानपुर के ग्रीनपार्क क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का रोमांच 27 अक्टूबर से शुरू होगा, लेकिन इससे ठीक पहले बांग्लादेशी टीम को बड़ा झटका लगने जा रहा है। जहां इस टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी का अगले टेस्ट मैच में खेलने पर संस्पेंस की स्थिति हो गई है। चेन्नई टेस्ट मैच में बुरी तरह से हारने के बाद बांग्लादेश की टीम दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं, बताया जा रहा है कि पहले मैच के दौरान उनकी अंगुली में चोट लग गई थी।

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

ये भी पढ़े-IND vs BAN:अश्विन-जडेजा के धमाल के बीच बांग्लादेश ने चेन्नई में तोड़ा 42 साल पुराना रिकॉर्ड, 21 टेस्ट बाद दिखा ये नजारा

चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान इस दिग्गज ऑलराउंडर की अंगुली में लगी थी चोट

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की अंगुली में लगी चोट गंभीर बतायी जा रही है। उन्होंने अपनी इस चोट की वजह से पहले टेस्ट मैच में ज्यादा गेंदबाजी भी नहीं की थी। उनकी इस चोट को लेकर टीम के फिजियो इस पर लगातार नजर बनाएं हुए हैं और ये माना जा रहा है कि फिजियो जिस गहनता के साथ शाकिब की चोट को जांच रहे हैं, उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलने पर संस्पेंस ही है। खुद कमेंटेटर्स ने चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान उनकी चोट का खुलासा किया था। जहां तमीम इकबाल ने कमेन्ट्री के दौरान कहा था कि, मैं चौंक गया था कि शाकिब ने गेंदबाजी नहीं की। मुझे अन्य लोगों से बातचीत के दौरान पता चला कि उनकी उंगली क्षतिग्रस्त है, जिसकी सर्जरी हो चुकी है। इसके अलावा उन्हें कंधे में भी परेशानी हो रही है।”

बांग्लादेशी टीम के सेलेक्टर्स ने भी शाकिब की चोट पर जाहिर की चिंता

बांग्लादेश के पूर्व खिलाड़ी तमीम इकबाल ने टीम मैनेजमेंट पर आरोप लगाया कि वो शाकिब की चोट के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, तो वहीं टीम के सेलेक्टर्स पैनल में से एक सदस्य ने कहा कि, शाकिब हमारे बेस्ट खिलाड़ी हैं। वो जब प्लेइंग इलेवन में होते हैं तो टीम का कॉम्बिनेशन बनाना आसान हो जाता है। हमें हमेशा अगले मैच से पूर्व शाकिब के चयन के बारे में सोचना होता है और अभी अगला मैच शुरू होने से पहले समय बचा हुआ है।”