IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से अपना जलवा दिखाने के लिए उतरने वाली है। टीम इंडिया इस साल मार्च में इंग्लैंड से खत्म हुई टेस्ट सीरीज के बाद से ही रेड बॉल फॉर्मेट में खेलने नहीं उतरी है। लेकिन अब भारतीय टीम करीब 6 महीनें बाद फिर से टेस्ट क्रिकेट में लौट रही है। 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19-23 सितंबर तक चेन्नई में खेला जाएगा, तो वहीं दूसरी टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर में होगा।
भारतीय टीम एक खास कीर्तिमान को अपने नाम करने के करीब
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का साइकिल जारी है, जिसे लेकर भारतीय टीम के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में एक आसान दावेदार माना जा रहा है। तो वहीं रोहित शर्मा की सेना की नजरें इस टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर WTC में लगातार तीसरी बार फाइनल मैच की तरऑफ बढ़ने पर होगी। इतना ही नहीं भारतीय टीम के लिए ये टेस्ट सीरीज एक बहुत बड़े कीर्तिमान को छूने का मौका है, ऐसा कीर्तिमान जो टीम इंडिया अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सभी नहीं कर पायी है।
टीम इंडिया हासिल कर सकती है 92 साल पुराना रिकॉर्ड
जी हां…. भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला और आज तक यानी 92 साल के अपने टेस्ट क्रिकेट सफर में जो कमाल नहीं किया है, वो कमाल करने का मौका इस टेस्ट सीरीज में होगा। जहां भारतीय टीम बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करके 92 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल हो सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं, ऐसा कौनसा रिकॉर्ड है, जो टीम इंडिया 92 साल के अपने टेस्ट क्रिकेट सफर में आज तक हासिल नहीं कर सकी है।
पहला टेस्ट जीतकर भारतीय टीम पहली बार हार से ज्यादा जीत कर लेगी हासिल
टीम इंडिया ने अब तक अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 579 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 178 टेस्ट मैच में जीत मिली है, तो वहीं 178 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है, इसके अलावा भारत ने अब तक 222 टेस्ट मैच ड्रॉ कराएं हैं। अगर इस टेस्ट सीरीज का या फिर पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम जीत लेती है, तो टीम इंडिया के नाम अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हार से ज्यादा जीत होगी, यानी आज तक भारतीय टीम 92 साल के टेस्ट इतिहास में कभी हार से ज्यादा जीत अपने खाते में नहीं कर सकी है। ऐसे में ये सीरीज और पहला टेस्ट मैच बहुत ही खास होने जा रहा है।