IND VS AUS:ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी, बताया कौन जीतने जा रहा है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीनें से एक रोचक टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारत की मेजबानी में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। जहां एक बहुत ही टक्कर और रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। 9 फरवरी से दोनों ही टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम से होगी। इस टेस्ट सीरीज पर ना केवल भारत और ऑस्ट्रेलिया बल्कि क्रिकेट जगत के तमाम फैंस की खास नजरें लगी हुई हैं।

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एशेज सीरीज के बाद सबसे प्रतिष्ठित इस टेस्ट सीरीज को लेकर सुगबुगाहट तेज होती जा रही है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने की दो सबसे प्रबल दावेदार टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब यहां आमने-सामने होंगी, तो इनके बीच जोरदार मुकाबला देखा जा सकता है, जहां दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ कोई मौका गंवानें को तैयार नहीं होने वाली हैं। ऐसे में इस टेस्ट सीरीज का इंतजार बहुत ही उत्सुकता के साथ देखा जा सकता है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर इयान हीली का अनुमान, भारत को बताया जीत का दावेदार

इसी बीच अब इस टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी का दौर भी शुरू हो गया है। जहां ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने इस सीरीज का प्रेडिक्शन करते हुए माना कि ये सीरीज 2-1 से भारत के फेवर में हो सकती है।

IND VS AUS
IND VS AUS TEST SERIES 2023 (Source_Circle of Cricket)

स्पिन ट्रेक पर ऑस्ट्रेलिया के लिए होगी मुश्किलें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने एसईएन रेडियो पर बात करते हुए कहा कि, उनके पास(भारत) एक अच्छी टीम है लेकिन मैं उनके स्पिनरों से तब तक नहीं डरता जब तक कि वे अनुचित विकेट नहीं बनाते। अगर वे अनुचित विकेट बनाते हैं जैसे उन्होंने पिछली बार आधी सीरीज की थी, तो हम नहीं जीतेंगे।

हीली ने विकेट को लेकर आगे कहा कि, इस तरह की पिचों पर वे हमसे बेहतर खेलेंगे, लेकिन अगर उन्हें भारत की तरह सपाट विकेट मिलते हैं, अच्छे सपाट बल्लेबाजी वाले विकेट और गेंदबाजों को वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, तो मुझे लगता है कि हम अच्छा कर सकते हैं।

मिचेल स्टार्क की ऑस्ट्रेलिया को होगी खास जरूरत

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। स्टार्क की गैरमौजूदगी को लेकर इस दिग्गज ने कहा कि, उन्हें मिचेल स्टार्क की जरूरत है ताकि वह मेहमान टीम को जल्द ही विकेट दिला सके। पहला टेस्ट नहीं खेलने के लिए मेरी चिंता ये है कि आपके पास गेंदबाजी करने के लिए ज्यादा समय नहीं है, जिसकी आपको दूसरे, तीसरे और चौथे टेस्ट में जरूरत पड़ेगी।