Home क्रिकेट IND vs AUS Final: चैंपियन बनने के बाद गुरूर मे डूबी ऑस्ट्रेलियाई...

IND vs AUS Final: चैंपियन बनने के बाद गुरूर मे डूबी ऑस्ट्रेलियाई टीम, मिचेल मार्श ने कर दी ऐसी हरकत कि फैंस ने लगा दी क्लास

126

IND vs AUS Final: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बेहतरीन और सबसे मजबूत टीमों में से एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता हासिल की। कंगारू टीम ने भारत की सरजमीं पर खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खिताब को अपने नाम करने के साथ ही वो वर्ल्ड कप के इतिहास में छठी बार चैंपियन बने। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारतीय टीम को अहमदाबाद में खेले गए मैच में 6 विकेट से हराकर इस कामयाबी को हासिल किया और दुनिया को दिखा दिया कि वो क्रिकेट के शहंशाह है।

IND vs AUS Final
mitchell marsh

ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब जीतकर डूबी जीत के घमंड़ में

ऑस्ट्रेलिया अब वर्ल्ड चैंपियन है, जो अगले चार सालों तक अपने नाम के आगे वर्ल्ड चैंपियन का तमगा लगवा चुका है। भले ही यहां पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम ने खिताब को जीतकर दुनिया मुठ्ठी में कर ली हो, लेकिन ये अभी भी असली चैंपियन बनने से कोसों दूर हैं। येलो आर्मी के कुछ खिलाड़ी खिताब जीतने के घमंड़ में इतने चूर हो चुके हैं कि उन्हें ये तक पता नहीं हैं कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी का सम्मान कैसे करना चाहिए।

IND vs AUS Final
mitchell marsh

ये भी पढ़े-IND vs AUS Final: ना धोनी, ना सचिन, ना कपिल, ना गावस्कर, इस पूर्व दिग्गज के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं कप्तान रोहित शर्मा

मिचेल मार्श ने अपने पैरों के नीचे रखी ट्रॉफी

आईसीसी वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन को अपने नाम करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जश्न में डूबे हुए हैं। इस खुशी और जश्न के मौके पर वो खिताब का सम्मान करना ही भूल गए और उनकी टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श ने वो कर दिया, जिसकी उम्मीद ना किसी को थी और ना देखकर होगी। मिचेल मार्श चैंपियन बनने के घमंड़ में इतने डूब गए कि उन्होंने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर अपने दोनों पैर रखकर फोटो शूट करवा दिया। ये फोटो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फैंस का फूटा गुस्सा, लोगों ने कहा, तुम जीतकर भी हार गए

मिचेल मार्श की ये फोटो सोमवार सुबह से ही सोशल मीडिया की सबसे चर्चित खरब बन बन गई। जिसके बाद गुरुर में डूबे मिचेल मार्श की सोशल मीडिया पर ही फैंस ने जबरदस्त क्लास लगा दी है। उनकी इस हरकत से फैंस बहुत ही ज्यादा खफा हैं और ट्वीटर पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन आ रहे हैं। जिसमें एक यूजर ने लिखा कि, अगर इन्हें वर्ल्ड कप की रिस्पेक्ट नहीं है तो ये जीत के भी हारे हुए लोग हैं, जिनके लिए ये जीत इमोशन नहीं कॉम्पटीशन है, जिसे उन्हें जीतना है बस. हमारी टीम इंडिया के लिए ये एक कॉम्पटीशन से ज्यादा एक इमोशन है।

वहीं कुछ और भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। जिसमें एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऑस्ट्रलिया क्रिकेट टीम का ये घमंड जल्द ही टूटेगा और उनकी हालत वही होगी जो आज जिम्बाब्वे की है। चीटिंग और अम्पायर के बगैर ये कोई बिग इवेंट जीत नहीं सकते, जो फाइनल में साबित हो गया।“