India vs Australia BGT Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने 295 रन की दमदार जीत हासिल की थी, तो इसके बाद एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने हिसाब चुकता करते हुए 10 विकेट की जीत के साथ सीरीज को बराबर करवा दिया।

IND vs AUS Brisbane Pitch Report
Brisbane Test

ब्रिस्बेन में होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट

इस टेस्ट सीरीज का रोमांच अब अपने तीसरे टेस्ट मैच की तरफ बढ़ रहा है। ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमें जीत के इरादें से उतरेंगी और दोनों ही टीमों की नजरें सीरीज में एक कदम आगे बढ़ने की होगी। भारतीय टीम जहां पिछली हार की निराशा को पीछे छोड़ना चाहेगी। तो वहीं मेहमान कंगारू टीम एडिलेड की जीत को बरकरार रखना चाहेगी। ऐसे में इस मैच में रोमांच अपने चरम पर होगा।

ये भी पढ़े-IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टी20 मैच का जानें प्रेडिक्टेड-11, वेदर एंड पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और सबकुछ

कैसी होगी ब्रिस्बेन की पिच?

ब्रिस्बेन टेस्ट मैच को लेकर दोनों ही टीमें तैयार हैं, तो साथ ही फैंस भी इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। ऐसे में चलिए अब ब्रिस्बेन की पिच पर नजर डालते हैं। गाबा के ट्रेक की बात करें तो यहां तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिल सकती है। इस पिच पर गेंद में जबरदस्त बाउंस के साथ ही पेस भी है। कभी कभी ये बाउंस गेंदबाजों को खूब सूट करता है, तो कभी यहीं बाउंस बल्लेबाजों को मदद करता है और गेंद आसानी से गेंद आती है। ऐसे में गेंद और बल्ले के बीच काफी अच्छी जंग देखने को मिल सकती है।

जानें कैसा रहा है ब्रिस्बेन में टेस्ट रिकॉर्ड

ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम के टेस्ट रिकॉर्ड्स की बात करें तो यहां पर अब तक 68 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जहां यहां टीमें बराबरी पर रही है। इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम 26 मैच जीती है, तो वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के खाते में 27 जीत रही है। ऐसे में मुकाबला काफी कड़ा रहा है। 15 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। यहां पर पहली पारी का औसतन स्कोर 327 रन का रहा है, तो वहीं दूसरी पारी का औसतन स्कोर 317 रन का रहा है। इसके अलावा तीसरी पारी में 238 रन बनते हैं, तो वहीं चौथी पारी में 161 रन बनते हैं।