Home क्रिकेट IND VS AUS: हार से परेशान ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, ये...

IND VS AUS: हार से परेशान ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी भी हुआ तीसरे टेस्ट से बाहर

138

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इन दिनों गहरे संकट का सामना कर रही है। इन दिनों भारत के दौरे पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है, जहां 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले दोनों ही टेस्ट मैचों में मेहमान टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इन 2 लगातार हार से परेशान कंगारू टीम की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं, जिनके एक के बाद एक खिलाड़ी चोट और अन्य वजह से बाहर हो रहे हैं। इसी बीच एक और दिग्गज खिलाड़ी तीसरे टेस्ट मैच से दूर हो गया है।

AUSTRALIA TEAM
AUSTRALIA (Source_Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट से बाहर

जी हां… भारत के दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन के ताज के साथ पहुंची ऑस्ट्रेलिया की टीम का यहां पहले दो टेस्ट मैच में हारकर ना केवल नंबर-वन का ताज छिन गया है, बल्कि अब तो टीम के सामने अजीब सी दुविधा खड़ी हो गई है। क्योंकि अब तो इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से कप्तान पैट कमिंस ही बाहर हो गए हैं। दूसरा टेस्ट खत्म होते ही ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी अपनी बीमार मां से मिलने के लिए अपने वतन लौट गया था।

अपनी बीमार मां के पास कुछ और दिन रूकेगा ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज

जिसके बाद माना जा रहा था कि वो 1 मार्च से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच से पहले तक टीम के साथ फिर से जुड़ जाएंगे। लेकिन शुक्रवार को खबर आयी है कि पैट कमिंस अपनी मां के साथ कुछ और रहेंगे, जिससे वो तय समय पर नहीं आ पाएंगे। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच से वो पूरी तरह से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी गहरे संकट में आ गई है। जिनके सामने अब तो एक बैलेंस प्लेइंग-11 बनाना भी एक चुनौतीपूर्ण काम बन चुका है।

PAT CUMMINS
PAT CUMMINS (Source_Getty Images)

पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया बोर्ड और टीम का जताया धन्यवाद

शुक्रवार सुबह ऑस्ट्रेलिया मीडिया के अनुसार पैट कमिंस अपनी बीमार मां के पास करीब एक हफ्ता और गुजारेंगे। ऐसे में वो तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। जिसके बाद ये तय है कि इस इंदौर टेस्ट मैच में कंगारू टीम की कमान स्टीवन स्मिथ संभालेंगे।

पैट कमिंस ने सिडनी से एक इंटरव्यू में कहा कि, मैंने इस समय भारत नहीं लौटने का फैसला किया है क्योंकि मेरी मां बीमार हैं और पैलिएटिव केयर (उपशामक देखभाल) में हैं। मुझे लगता है कि मैं यहां अपने परिवार के साथ सबसे अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मेरे साथियों से मिले भारी समर्थन की सराहना करता हूं। और मेरी इस स्थिति को समझने के लिए धन्यवाद।”