Home क्रिकेट IND vs AFG: टीम इंडिया के चयन के बाद जानें भारत-अफगानिस्तान सीरीज...

IND vs AFG: टीम इंडिया के चयन के बाद जानें भारत-अफगानिस्तान सीरीज में दोनों टीमों का Full Squad, Full Schedule, Match Timing और Where to Watch

546

IND vs AFG: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के बीच भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के दौरे से लौटी टीम इंडिया अब अपने घर में अफगानिस्तान का सामना करने को तैयार है। दोनों ही टीमों के बीच इस 3 मैचों की टी20 सीरीज में जबरदस्त रोमांच देखने को मिलने की उम्मीद है, और इसी बीच में रविवार को टीम इंडिया का सेलेक्शन भी कर दिया गया है।

IND vs AFG
IND vs AFG

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का आगाज 11 जनवरी से

शनिवार को अफगानिस्तान ने भारत के दौरे के लिए अपनी टीम का चयन किया था, जिसके बाद रविवार को टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने भारतीय क्रिकेट टीम का भी चयन कर दिया गया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे बड़े दिग्गज खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय के बाद वापसी हुई है। विराट और रोहित की 14 महीनों बाद हुई वापसी से फैंस के लिए इस सीरीज के शुरू होने का इंतजार और भी बढ़ा दिया है। जहां अब और भी ज्यादा रोमांच देखने को मिल सकता है।

IND vs AFG
IND vs AFG Series

ये भी पढ़े-IND vs AFG:अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया के ये 3 स्टार खिलाड़ी नहीं होंगे शामिल, इस वजह से रहना होगा दूर

भारत-अफगान सीरीज को लेकर जानें वो खास, जो जानना चाहते हैं आप

पहले अफगानिस्तान और इसके बाद अब भारत की टीम का ऐलान हो चुका है। इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने युवा बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को कप्तान घोषित किया है, तो वहीं भारत ने लंबे समय के बाद रोहित शर्मा को कप्तानी का जिम्मा दिया है। इसके साथ ही अब दोनों स्क्वॉड तैयार हैं, तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं इस 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का Full Squad, Full Schedule के साथ ही जानें मैच की टाइमिंग और कहां पर देख सकते हैं मैच। सबकुछ एक नजर में…

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), राशिद खान, मोहम्मद नबी,  इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनात, अजमतुल्लाह ओमरजई, शरफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नैब

जानें कहां पर देख सकते हैं मैच

11 जनवरी से शुरू हो रही टीम इंडिया की अफगान के खिलाफ इस जंग को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। इसी बीच हम आपको बताते हैं कि इस मैच को आप किस प्लेट फॉर्म पर देख सकते हैं। भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज के मीडिया राइट्स स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में आप इस मैच को स्पोर्ट्स-18 पर देख सकते हैं, तो वहीं आप अपने मोबाइल में इस मैच का मजा जियो सिनेमा एप पर उठा सकते हैं। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम को 7 बजे से शुरू होंगे।

IND vs AFG टी20 सीरीज का फुल शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यू
पहला टी2011 जनवरीमोहाली
दूसरा टी2014 जनवरीइंदौर
तीसरा टी2017 जनवरीबैंगलुरू