Home क्रिकेट ICC World Test Championship 2023-25:  टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा पॉइंट्स टेबल पर...

ICC World Test Championship 2023-25:  टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा पॉइंट्स टेबल पर डाले एक नजर

5173

ICC World Test Championship 2023-25:  टेस्ट क्रिकेट को पिछले कुछ सालों से इंटरेस्टिंग बना दिया गया है। जहां आईसासी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत के बाद से इस समय इसका तीसरा संस्करण हो रहा है। साल 2023 से 2025 की साईकिल की शुरुआत इसी साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई एशेज सीरीज 2023 के साथ हुई थी, जिसके बाद अब सभी टीमें अपने मैचों के सफर को आगे बढ़ा रही है। इन दिनों वर्ल्ड क्रिकेट की 4 बड़ी टीमें भारत और दक्षिण अफ्रीका तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टक्कर हो रही है।

ICC World Test Championship 2023-25
ICC World Test Championship 2023-25

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का रोमांच जारी

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस संस्करण में वर्ल्ड क्रिकेट की 9 टीमें शामिल हैं, जिनके बीच 2025 तक 27 टेस्ट सीरीज में कुल 68 टेस्ट मैच खेलने हैं। जिसका कारवां आगे बढ़ता जा रहा है। जिसमें सभी 9 टीमों को अपने घर में 3 और घर से बाहर 3 टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। दक्षिण अफ्रीका को छोड़कर इसमें शामिल बाकी 8 सभी टीमों ने अपनी एक-एक सीरीज को संपन्न कर दिया है। जिसके बाद पॉइंट टेबल हर किसी के सामने है।

ICC World Test Championship 2023-25
ICC World Test Championship 2023-25

ये भी पढ़े-AUS VS PAK 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट, जानें दूसरे टेस्ट मैच की अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें मैच, ड्रीम-11 की भविष्यवाणी, कैसा होगा पिच और मौसम का हाल

पॉइंट टेबल में भारत नंबर-1 पर काबिज, पाकिस्तान दूसरे पायदान पर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस समय की ताजा रैंकिंग पर नजर डाले तो टीम इंडिया का यहां अभी दबदबा नजर आ रहा है। भारतीय टीम इस समय पॉइंट टेबल में नंबर-1 पर काबिज है, जिन्होंने अब तक 1 टेस्ट सीरीज में 1 मैच में जीत और 1 ड्रॉ के साथ 16 पॉइंट हैं और वो पहले स्थान पर बने हुए हैं। दूसरा नंबर पाकिस्तान है, जिन्होंने 2 मैचों की सीरीज में दोनों मैच जीते, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से जारी सीरीज में उन्हें पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था और वो दूसरे स्थान पर जा खिसके हैं। इस पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिन्होंने बांग्लादेश के दौरे पर 1 टेस्ट मैच में जीत और 1 मैच में हार का सामना किया था। तो वहीं चौथे पायदान पर फिलहाल बांग्लादेश की टीम मौजूद है।

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है 5वें स्थान पर, बांग्लादेश उनसे आगे

इसके बाद पॉइंट टेबल में मौजूदा टेस्ट चैंपियनशिप की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया 5वें स्थान पर है, तो उनके बाद छठे स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम मौजूद है। इनके बाद बात करें तो 7वें स्थान पर इंग्लैंड और 8वें स्थान पर श्रीलंका की टीम है। श्रीलंका का खाता नहीं खुल सका है। इस सभी टीमों ने 1-1 टेस्ट सीरीज खेल ली है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम इस तीसरे एडिशन में अपनी पहली टेस्ट सीरीज भारत के खिलाफ खेल रही है। जिनका अंक तालिका में नाम दर्ज नहीं हो सका है।

पॉइंट टेबल पर डाले एक नजर

रैंकटीमपॉइंट
1.भारत66.67
2.पाकिस्तान61.11
3.न्यूजीलैंड50.0
4.बांग्लादेश50.0
5.ऑस्ट्रेलिया41.67
6.वेस्टइंडीज16.67
7.इंग्लैंड15.0
8.श्रीलंका0.00
9.दक्षिण अफ्रीका