ICC Womens T20 WC 2024: भारतीय महिला टीम का धमाका, पाकिस्तान को रौंदकर हासिल की पहली जीत

ICC Womens T20 WC 2024: संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान महिला टीम को 6 विकेट से हरा दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इंडिया की वूमेंस टीम ने पहले मैच की हार के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए अपने सबसे बड़े चिर प्रतिद्द्वी टीम पाकिस्तान को एक बार फिर से पटक दिया और इस वर्ल्ड कप की अपनी पहली जीत हासिल की।
भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान महिला टीम को 6 विकेट से हराया
दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन का स्कोर ही बना सकी। जिसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 106 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 18.5 ओवर में हासिल करते हुए इस वर्ल्ड कप में जीत का खाता खोल दिया है। और एक बार फिर से पाकिस्तान को हराकर भारतीय क्रिकेट फैंस की खुशी को बरकरार रखा।

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 105 रन के स्कोर पर रोका
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में करारी हार झेलने के बाद हरमनप्रीत कौर की सेना पाकिस्तान को पस्त करने मैदान में उतरी। इस मैच में पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारतीय टीम की गेंदबाजों ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी को धराशायी कर दिया। जहां सिर्फ 52 रन के स्कोर पर ही आधी पारी को समेट दिया। आखिर में निदा दार की 28 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान की महिला टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 105 रन बनाने में सफल रही। भारतीय महिला टीम के लिए अरुंधती रेड्डी ने सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट झटके, तो वहीं श्रेयंका पाटिल को 2 सफलता मिली।
भारतीय महिला टीम ने 18.5 ओवर में हासिल किया टारगेट
टीम इंडिया की वूमेंस पलटन जीत के लिए मिले 106 रन टारगेट के जवाब में खेलने उतरी। ओपनिंग बैटर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 24 रन ही जोड़े थे कि स्मृति सिर्फ 7 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई। इसके बाद शेफाली का साथ देने जेमिमा क्रीज पर पहुंची और दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया। टीम के 61 रन के स्कोर पर शेफाली वर्मा 35 गेंद में 32 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई। तो वहीं 16वें ओवर में पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने लगातार 2 गेंद पर जेमिमा और ऋचा घोष के विकेट लेकर रोमांच पैदा करने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद दीप्ति शर्मा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर का साथ दिया और दोनों ने जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
हरमनप्रीत कौर 19वें ओवर में 29 रन के निजी स्कोर पर चोटिल होकर रिटायर्ट हर्ट हुई, लेकिन इसके बाद भारत ने 18.5 ओवर में विनिंग चेज हासिल कर लिया। भारत ने पाकिस्तान 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है। लेकिन हरमनप्रीत कौर का चोटिल होना भारतीय महिला टीम के लिए बड़ा झटका है। अब ये देखना होगा कि हरमन की चोट कितनी गंभीर है और वो कब तक वापसी करेगी।
Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।
संबंधित खबरें

श्रीलंका ODI सीरीज के लिए टीम आई सामने, 40 की उम्र में ये खिलाड़ी बना कप्तान

एशिया कप 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान, 36 वर्षीय फ्लॉप बैटर को सौंपी गई कप्तानी

विराट- रोहित के बाद अब टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

एशिया कप से पहले टीम को लगा झटका, हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफा
ताज़ा खबरें

विराट- रोहित के बाद अब टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

एशिया कप से पहले टीम को लगा झटका, हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफा

करुण नायर की तरह ये खिलाड़ी भी डिज़र्व करता है सेकंड चांस, लेकिन कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो स्टार बल्लेबाज ने एशिया कप में हांगकांग से खेलने का किया फैसला
