ICC WC 2023 All Teams Squad: वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों की अंतिम तस्वीर साफ, देखे किस टीम में क्या हुआ है बदलाव

ICC WC 2023 All Teams Squad: क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा महाकुंभ के आगाज होने में अब गिनती के दिन शेष रह गए हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC WC 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है, जिसे लेकर अब करीब एक सप्ताह का वक्त बचा है। भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप खेलने वाली सभी टीमें पहुंच चुकी है, जिनके बीच शुक्रवार से वॉर्म-अप मैच का रोमांच शुरू होने जा रही है, इन मैचों के शुरू होने से ठीक पहले सभी टीमों के स्क्वॉड जारी करने की आईसीसी की डैडलाइन के दिन इसमें शिरकत करने वाली सभी 10 टीमों की अंतिम तस्वीर साफ हो गई है।
सभी टीमों का स्क्वॉड तय, देखे 10 टीमें एक नजर में…
गुरुवार 28 सितंबर रात 12 बजे तक आईसीसी को सभी टीमों के स्क्वॉड की अंतिम लिस्ट सौंपनी दी, जो अब पूरी तरह से क्लीयर हो गया है। कुछ टीमों ने अपने कुछ दिन पहले चुने गए दल में बदलाव किया है, तो कुछ टीमों का स्क्वॉड वही है। इस तरह से अब सभी टीमों का 15-15 सदस्यीय स्क्वॉड 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले इस मेगा इवेंट में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है, तो चलिए आपको बताते हैं सभी टीमों के स्क्वॉड की अंतिम पिक्चर…

अफगानिस्तान
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, अजमतुल्ला उमरजई, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान
ऑस्ट्रेलिया
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ(उपकप्तान), मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), जोश इंग्लिस(विकेटकीपर), सीन एबॉट, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा, मिशेल स्टार्क
बांग्लादेश
शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फीकुर रहीम, लिटन दास, नजमुल हसन शांतो(उपकप्तान), महमुदुल्लाह रियाद, तंजीद तमीम, मेहदी मिराज, तौहीद हृदोय, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद, नसुम अहमद, महेदी हसन, तंजीम साकिब
इंग्लैंड
जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, बेन स्टोक्स, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, सैम करन, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, रीस टॉपली, डेविड विली
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), ईशान किशन(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, कुलदीप यादव
नीदरलैंड
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, पॉल वान मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वान डेर मर्व, लोगान वान बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फिकार
न्यूजीलैंड
केन विलियम्सन (कप्तान), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, टॉम लाथम(विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, जेम्स नीशेम, विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी,
पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान(विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान(उपकप्तान), उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर
दक्षिण अफ्रीका
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन(विकेटकीपर), रासी वानडेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, एनरिक नॉर्खिया, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, गेराल्ड कोएट्जी, सिसांडा मगाला
श्रीलंका
दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान, विकेटकीपर), दिमुथ करुणारत्ने, कुसल परेरा(विकेटकीपर), पाथुम निसंका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, दुशन हेमंथा, महीश तीक्ष्णा, दुनिथ वेल्लालागे, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिथा, मथीसा पथिराना
Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।
संबंधित खबरें

ICC WC 2023: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने चुनी वर्ल्ड कप की अपनी बेस्ट इलेवन, इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को दी टीम में जगह

IND vs AUS Final: चैंपियन बनने के बाद गुरूर मे डूबी ऑस्ट्रेलियाई टीम, मिचेल मार्श ने कर दी ऐसी हरकत कि फैंस ने लगा दी क्लास

IND vs AUS Final: ना धोनी, ना सचिन, ना कपिल, ना गावस्कर, इस पूर्व दिग्गज के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं कप्तान रोहित शर्मा

IND vs AUS Final: टीम इंडिया को फाइनल के लिए ‘हार्दिक’ शुभकामनाएं, भारत के खिलाड़ियों को लेकर कही दिल छू लेने वाला बात
ताज़ा खबरें

विराट- रोहित के बाद अब टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

एशिया कप से पहले टीम को लगा झटका, हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफा

करुण नायर की तरह ये खिलाड़ी भी डिज़र्व करता है सेकंड चांस, लेकिन कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो स्टार बल्लेबाज ने एशिया कप में हांगकांग से खेलने का किया फैसला
