ICC WC 2023: भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का रोमांच अब अपने आधे सफर को पूरा करने का जरा है। जहां अब यहां से हर मैच का एक खास महत्व होने जा रहा है। अंतिम चार में जगह बनाने की जंग के बीच मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होना है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार दिख रही हैं।
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़नें जा रही है। इस मैच में जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी जबरदस्त लय को बरकरार रखने के इरादें से मैदान में उतरेगी। वहीं बांग्लादेश की नजरें लगातार 3 हार के बाद जीत की तलाश पर है।
दक्षिण अफ्रीका का होगा बांग्लादेश से सामना
दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड के खिलाफ उलटफेर का शिकार जरूर बनी थी, लेकिन इसके अलावा उनका प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में बहुत ही जबरदस्त रहा है। यहां उन्होंने पिछले मैच में इंग्लैंड को बड़े अंतर से मात दी थी। ऐसे में उनके हौंसलें बुलंदी पर हैं,
तो वहीं बांग्लादेश ने पहला मैच जरूर जीता, लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। पिछले मैच में बांग्ला टाइगर्स को भारत ने आसानी से हराया था। लेकिन इस वर्ल्ड कप में कमजोर और छोटी टीमें गहरें घाव दे रही है, जिससे यहां वो दक्षिण अफ्रीका को चौंका सकते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट
कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कईं चैनलों पर मैच का प्रसारण होगा। भारत की अलग-अलग भाषा में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल मैच लाइव प्रसारण करेंगे।
लेकिन सबसे ज्यादा फैंस हिंदी और अंग्रेजी भाषा को देखना चाहते हैं,तो दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मैच को हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
पिच एवं मौसम रिपोर्ट
Pitch Report:- आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में कारवां मुंबई की तरफ आ चुका है। जहां पर एक मैच खेला जा चुका है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की बात करें तो यहां पर पिछले मैच में विशाल स्कोर देखा गया था, जिससे साफ है कि इस पिच पर बल्लेबाजों का जोर रहेगा।
वानखेड़े की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं रही है। यहां बल्लेबाजों ने कईं कारनामें किए हैं। इस सतह पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है, जिससे बल्लेबाज के लिए खेलाना आसान है। वहीं गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ खास मदद नहीं है।
Weather Report:- भारत में भले ही मानसून लगभग लौट चुका है और सर्दी भी धीरे-धीरे अपने कदम बढ़ा रही है, लेकिन मुंबई में गर्मी और उमस अभी भी बरकरार है। मुंबई में मंगलवार को भी उमस और गर्मी का अहसास होने वाला है, जहां खेलना आसान नहीं होगा।
यहां पर मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में दिन अधिकतम 37 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्शियस रहेगा। आसमान में हल्के बादल जरूर देखे जा सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।
दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका:- क्विंटन डी कॉक, रीजा हैंड्रिक्स, रासी वानडेर डुसेन, एडेन मार्करम(कप्तान), हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी
बांग्लादेश:- तंजीद तमीम, लिटन दास, नजमुल हसन शांतो, शाकीब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, मुश्फीकुर रहीम, महमुदुल्लाह, तौहिद ह्दोय शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफीजुर रहमान
दक्षिण अफ्रीका-बांग्लादेश मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान
Dream-11 Team:- क्विंटन डी कॉक, लिटन दास, रासी वानडेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, मेहदी हसन मिराज, मुश्फीकुर रहीम, कगिसो रबाडा, शोरिफुल इस्लाम, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज
Captain:- हेनरिक क्लासेन, कगिसो रबाडा
Vice Captain:- एडेन मार्करम, लिटन दास
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश का फुल स्क्वॉड
दक्षिण अफ्रीका:- टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वानडेर डुसेन, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, गेराल्ड कोएट्जी
बांग्लादेश:- शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तंजीद तमीम, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद, नसुम अहमद