ICC WC 2023: क्रिकेट जगत में वनडे के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का रोमांच पूरी तरह से छाया हुआ है। इस रोमांचक सफर में एक के बाद एक शानदार मैच देखने को मिल रहे हैं, जहां अब एशियाई टीमें पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आमना-सामना होना है। जिसके लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं।

ICC WC 2023
AFG VS PAK

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच ये जंग चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में होनी है। यहां पर एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें अपने पिछले मैच हारी हैं, ऐसे में वो यहां पर फिर से जीत के ट्रैक पर लौटने के इरादें से मैदान में उतरेंगी।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मुकाबला

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम फिर से विनिंग ट्रैक से उतर चुकी है, जिन्हें पिछले दो लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। यहां पर अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी जीत की उम्मीद की जा रही है, लेकिन यहां भी उनकी राह अफगानिस्तान के खिलाफ आसान नहीं होगी।

अफगानिस्तान अपने 4 में से केवल 1 मैच जीता है, लेकिन वो उन्होंने इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम को उलटफेर का शिकार बनाकर जीता है। यहां पर अफगानिस्तान की फिरकी गेंदबाजी काफी शानदार है, ऐसे में उनके खिलाफ खेलना चुनौती होगी। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट

ICC WC 2023
PAK VS AFG

ये भी पढ़े-IND VS NZ WC 2023: हार्दिक पंड्या की कमी को कैसे किया जाएगा पूरा, कोच राहुल द्रविड़ ने कर दिया बड़ा इशारा, जानें कौन ले सकता है हार्दिक की जगह?

कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch

भारत में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने आईसीसी से ब्रॉडकास्टिंग के राइट्स अपने नाम किए हैं, जिसके बाद सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित हो रहे हैं। इन मैचों का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषा में उठा सकते हैं।

हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 प्रसारण करेगा। तो वहीं स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में प्रसारण होगा। आप मोबाइल डिजीटल एप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर भी मजा ले सकते हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच का मजा भी आप इन चैनल और मोबाइल डिजिटल एप के माध्यम से उठा सकते हैं।

पिच एवं मौसम का हाल

Pitch Report:- चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होना है। इस मैच के दौरान यहां की पिच की बात करें तो ये पिच एक क्रिकेटिंग पिच नजर आ रही है। यहां पर फिरकी और धीमी गति के गेंदबाज फायदें में रहते हैं।

इस पिच पर स्पिन गेंदबाज काफी ज्यादा हावी रहते हैं। इस पिच पर बल्लेबाजों को धैर्य दिखाने की जरूरत है। जो बल्लेबाज यहां पर टिक गया वो एक अच्छा स्कोर खड़ा कर सकता है। कुल मिलाकर यहां पर गेंद और बल्ले से एक जबरदस्त मुकाबला होगा। जहां फिरकी बॉलिंग पर हर किसी की नजरें रहेंगी। यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर करने की कोशिश करेगी।

Weather Report:-  इन दिनों लगभग पूरे भारत में आसमान में बादल हल्के बादल छाए नजर आ रहे हैं। कईं जगह हल्की बारिश भी देखी गई है। इसी बीच चेन्नई के मौसम की बात करें तो वहां भी सोमवार को आसमान में बादल नजर आ रहे हैं।

चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होना है। इस मैच में अगर तापमान की बात करें तो यहां का अधिकतम 33  डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 26  डिग्री सेल्शियस रहेगा। शाम के वक्त ओस का भी असर दिखायी दे सकता है।

दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11

पाकिस्तान:-अब्दुल्ला शफीक, ईमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, हारिस राउफ

अफगानिस्तान:-  रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रेहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहीदी(कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, अजमतुल्ला उमरजई, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी

पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान

Dream-11 Team:- अब्दुल्ला शफीक, रहमानुल्लाह गुरबाज, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नबी, अजमहतुल्लाह उमरजई, इफ्तिखार अहमद, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस राउफ

Captain:-  मोहम्मद रिजवान, रहमानुल्लाह गुरबाज

Vice Captain:- शाहीन शाह अफरीदी, राशिद खान

पाकिस्तान और अफगानिस्तान का फुल स्क्वॉड

पाकिस्तान :- बाबर आजम (कप्तान), इमाम उल हक, शादाब खान, फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, साऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर

अफगानिस्तान:- शमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक