ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेल रही 10 टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। जहां कईं टीमें ऐसी हैं,जिन्हे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम इन सभी टीमों में मोस्ट हॉट फेवरेट के रूप में देखी जा रही है। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं, जिनकी अगुवायी में टीम बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है। जहां अब तक खेले गए तीनों ही मैच में टीम इंडिया ने लगातार जीत का परचम लहराया है।
रोहित शर्मा की कप्तानी की हो रही है जमकर तारीफ
भारतीय टीम तो वर्ल्ड कप में एक अलग ही फॉर्म में दिख रही है, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी प्रभावशाली रही है। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हिटमैन ने जिस अंदाज में टीम की कमान संभाली और अपने गेंदबाजों का यूज किया, उसके बाद उनकी कप्तानी की जमकर तारीफ हो रही है। इसके बाद दो ये चर्चा भी चल पड़ी है कि रोहित शर्मा के पास विराट कोहली से बेहतर कप्तानी कौशल है।
रिकी पोंटिंग हुए रोहित की कप्तानी के कायल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग भारत के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी के जबरदस्त कायल हो गए। उन्होंने रोहित को ना केवल एक शानदार कप्तान करार दिया, बल्कि उन्हें विराट कोहली से भी बेहतर कप्तान माना है। 2 बार ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जीता चुके पोंटिंग ने हर मामले में रोहित शर्मा को विराट कोहली से बेहतर बताया। पोंटिंग ने रोहित शर्मा विराट कोहली से अच्छे कप्तान क्यों हैं, इसकी वजह भी स्पष्ट की।
रोहित क्यों है विराट से बेहतर कप्तान, रिकी पोंटिंग ने बतायी वजह
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, “रोहित शर्मा काफी आश्वस्त रहते हैं। उन्हें किसी चीज की ज्यादा चिंता नहीं होती है। वो जिस तरह से खेलते हैं, आप उसमें भी इन चीजों को देख सकते हैं। वो काफी आइकॉनिक बल्लेबाज भी हैं। वो मैदान के अंदर और बाहर ऐसे ही हैं। हम ये बैठकर नहीं कह सकते हैं कि रोहित शर्मा के ऊपर दबाव नहीं पड़ेगा या फिर दबाव में उनके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।“
“उनके ऊपर दबाव आएगा लेकिन वो इसे काफी अच्छी तरह से हैंडल करेंगे। विराट कोहली की अगर बात करें तो वो काफी जज्बाती हैं। वो फैंस के साथ खेलते हैं और उनकी सुनते हैं। उनकी जिस तरह की पर्सनैलिटी है, उसकी वजह से उन्हें थोड़ा मुश्किलें आती हैं। वहीं रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लीडर के तौर पर काफी अच्छा काम किया है”