ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब हर एक मैच अहम होता जा रहा है। इस मेगा टूर्नामेंट में सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे ही सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए मैच काफी महत्वपूर्ण हो रहे हैं, इसी बीच शनिवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच बड़ा मुकाबला होना है।
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप का 20वां मुकाबला होगा। इस मैच में दोनों ही टीमें अपने पिछले मैच की निराशा को भुलाकर यहां दम दिखाने को बेताब हैं। इस भिड़ंत में रोमांच अपने चरम पर होगा, क्योंकि दोनों ही टीमें किसी से कमतर नहीं दिख रही हैं।
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होगी कांटे की टक्कर
भारत में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दोनों ही शानदार और मजबूत टीमें दिख रही हैं, जिन्हें खिताब का दावेदार भी माना जा रहा है, लेकिन दोनों ही टीमों का समीकरण पिछले मैच में कमजोर टीमों से हारने के कारण खराब हो गया है।
इंग्लैंड को जहां अफगानिस्तान ने मात दी तो वहीं दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम से शिकस्त खानी पड़ी। इसके बाद अब दोनों टीमें यहां उस हार को भुलाकर एक-दूसरे पर भारी पड़ने के इरादें से मैदान में उतरेंगी। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट
कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch
भारत में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने आईसीसी से ब्रॉडकास्टिंग के राइट्स अपने नाम किए हैं, जिसके बाद सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित हो रहे हैं। इन मैचों का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषा में उठा सकते हैं। हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 प्रसारण करेगा। तो वहीं स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में प्रसारण होगा। आप मोबाइल डिजीटल एप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर भी मजा ले सकते हैं।
पिच एवं मौसम का हाल
Pitch Report:- इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए इस्तेमाल होने वाली वानखेड़े की पिच को देखे तो ये बैटिंग के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं। यहां पर बल्लेबाजों को भरपूर फायदा मिलता है।
वानखेड़े की पिच रनों से भरी हुई है, जहां एक हाई स्कोरिंग मैच होने की संभावना है। यहां बल्लेबाजों को मदद मिलने के साथ ही शुरुआत में कुछ ओवर्स में तेज गेंदबाज भी मूवमेंट हासिल कर सकते हैं। यहां पर स्पिन गेंदबाजी भी बीच के ओवर्स में अच्छी हो सकती है।
Weather Report:- मुंबई के मौसम की बात करें तो यहां पर पिछले कुछ दिनों से आसमान में हल्के बादल नजर आ रहे हैं। आसमान के अगले कुछ दिन और भी पूरी तरह से साफ होने की संभावना नहीं है। इस मैच के दिन भी बादल छाए रहेंगे। लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है।
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच के शनिवार को मुंबई में होने वाले इस मैच में यहां के तापमान की बात करें तो, यहां अधिकतम 35 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्शियस रहेगा।
ये भी पढ़े- Shubhman Gill: शुभमन गिल कैसे आए डेंगू से बाहर, गिल के रिवकरी की कहानी डॉक्टर की जुबानी
दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका:- क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा(कप्तान), रासी वानडेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी
इंग्लैंड:- जॉनी बेयरेस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर(कप्तान), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल रशीद, रीस टॉपली
दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान
Dream-11 Team:- क्विंटन डी कॉक, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, एडेन मार्करम, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, मोइन अली, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा, मार्क वुड, आदिल रशीद
Captain:- क्विंटन डी कॉक, जो रूट
Vice Captain:- कगिसो रबाडा, हैरी ब्रूक
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड का फुल स्क्वॉड
दक्षिण अफ्रीका:- टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वानडेर डुसेन, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, गेराल्ड कोएट्जी
इंग्लैंड:- जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, मोईन अली, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन