ICC WC 2023: विश्व क्रिकेट(World Cricket) में वनडे फॉर्मेट के सबसे बड़े इवेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI WC 2023) की शुरुआत होने में अब महज 5 दिनों का समय शेष रह गया है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का बिगुल बजने वाला है, इससे पहले इन दिनों सभी टीमें वॉर्म-अप मैचों में अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लग चुकी है, जिसमें शनिवार को मेजबान भारत और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड (India vs England) के बीच टक्कर होने जा रही है। इस मैच में इस वर्ल्ड कप की दो सबसे तगड़ी दावेदार टीमें आमने-सामने होंगी, ऐसे में फैंस को इस मुकाबले में पूरे रोमांच की उम्मीद है।
भारत-इंग्लैंड के बीच वॉर्म-अप मैच में होगी श्रेष्ठता की जंग
वॉर्म-अप मुकाबलों के दूसरे दिन भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और अपनी वर्ल्ड कप की तैयारियों का जायजा लेने मैदान में उतरेंगी। इस मुकाबले में इंग्लैंड जहां अपनी डिफेंडिंग चैंपियन की छवि का दिखाना चाहेगी, तो वहीं टीम इंडिया होट फेवरेट की संभावनाओं को बल देने के लिए मैदान में होगी। यहां दोनों ही टीमें बहुत ही जबरदस्त दिख रही है, ऐसे में मुकाबला कांटे का होने की उम्मीद है।
कब और कहां पर देखे मैच
वर्ल्ड कप 2023 के लिए ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, ऐसे में यहां सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर प्रसारित होंगे। वॉर्म-अप मैचों की भी लाइव कवरेज हो रही है। भारत और इंग्लैंड का वॉर्म अप मैच आप स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर देख सकते हैं। इसके साथ ही मोबाइल के डिजीटल प्लेट फॉर्म पर इस मैच का लुत्फ आप लोग डिज्नी हॉट स्टार पर भी उठा सकते हैं।
दोनों टीमों का कैसा हो सकता है Predicted Playing-11
भारत:- रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड:- जॉनी बेयरेस्टो, हैरी ब्रुक, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, जोस बटलर(कप्तान), मोइन अली, लियाम लिविंग स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल रशीद, गस एटकिंसन
भारत-इंग्लैंड मैच की Dream-11 Prediction End Captain-Vice Captain
Dream-11 Team:- रोहित शर्मा, जॉनी बेयरेस्टो, विराट कोहली, केएल राहुल, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, हार्दिक पंड्या, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
Captain:- विराट कोहली, बेन स्टोक्स
Vice Captain:- जोस बटलर, रोहित शर्मा
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स