ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन में हर मैच के बाद सेमीफाइनल का समीकरण बदल रहा है। अभी तक 31 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन अब तक एक भी टीम ने पूर्ण रूप से टॉप-4 में क्वालिफाई नहीं किया है। इसी बीच अब गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया की नजरें सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म करने पर होगी।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच में भारत और श्रीलंका के बीच एक बढ़िया मुकाबले की उम्मीद है। यहां पर भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बनाए रखने के इरादें से उतरेगी, तो वहीं श्रीलंका की नजरें किसी तरह से सेमीफाइनल की उम्मीद को कायम रखना चाहेगी।
भारत और श्रीलंका के बीच होगा मुकाबला
मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम जबरदस्त लय में दिख रही है। जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में एकतरफा अंदाज में प्रदर्शन किया है। अपने शुरुआती 6 में से सभी मैच जीतने वाली टीम भारत का कमजोर दिख रही श्रीलंका से होगा। लेकिन लंकाई टीम ने इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम को मात दी है।
पिछले मैच में श्रीलंका को अफगानिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था, उस निराशा को पीछे छोड़ते हुए वो यहां पर अपना जलवा दिखाने के लिए मैदान में उतरने वाली है। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट
कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कईं चैनलों पर मैच का प्रसारण होगा। भारत की अलग-अलग भाषा में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल मैच लाइव प्रसारण करेंगे।
गुरुवार, 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच की ब्रॉडकास्टिंग और लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मैच का मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
पिच एवं मौसम रिपोर्ट
Pitch Report:- मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच का नाम सुनते ही हर किसी को यहां की बैंटिंग ट्रैक विकेट की यादें ताजा हो जाती है। वानखेड़े की पिच अपने रनों की बारिश के लिए काफी मशहूर है। यहां पर बल्लेबाज उतरते ही बड़ा स्कोर बनाने की तरफ देखते हैं और पूरी तरह से छाए रहते हैं।
वानखेड़े की ट्रैक पर बल्लेबाजों की तो बल्ले-बल्ले रहती है, साथ ही यहां बाद के ओवर्स यानी मिडिल ओवर्स में स्पिन गेंदबाज कुछ लगाम लगा सकते हैं। इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए बिल्कुल भी मददगार नहीं है। इससे साफ है कि यहां पर एक बड़ा स्कोरिंग देखने को मिल सकता है।
Weather Report:- भारत में अब सर्दी ने अपनी दस्तक दे दी है। जहां अब सुबह और शाम को सर्दी से तापमान में गिरावट देखी जा रही है। तो वहीं दिन में कुछ गर्मी जैसा अहसास होता है। इसी बीच मुंबई के मौसम की बात करें तो वहां भी इसी तरह की कुछ स्थिति नजर आ रही है।
मुंबई में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच में गुरुवार को तापमान में कुछ ज्यादा गिरावट नहीं है। इस दिन यहां आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। तो वहीं यहां का अधिकतम 36 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्शियस रहेगा। इस मैच में शाम के वक्त ओस देखने को मिल सकती है।
दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11
भारत:- रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका:- पाथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस(कप्तान), चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समराविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दुनिथ वेल्लालागे, दिलशान मधुशंका, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा
भारत-बांग्लादेश मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान
Dream-11 Team:- रोहित शर्मा, पाथुम निसंका, विराट कोहली, सदीरा समराविक्रमा, केएल राहुल, धनंजय डी सिल्वा, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिलशान मधुशंका
Captain:- रोहित शर्मा, विराट कोहली
Vice Captain:- पाथुम निसंका, जसप्रीत बुमराह
भारत और बांग्लादेश का फुल स्क्वॉड
भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका:- कुसल मेंडिस(कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसंका, सदीरा समराविक्रमा, कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा,चरिथ असालंका, वानिन्दु हसरंगा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेल्लालागे, लाहिरू कुमारा मथिसा पथिराना, कुसन रजिथा, दिलशान मधुशंका, चमिका करुणारत्ने