ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब लीग राउंड का आखिरी दौर है, जहां सेमीफाइनल की रेस में कुछ टीमों के लिए अहम मैच होने जा रहे हैं। इन मैचों में से ही शनिवार को एक बड़ा मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। ये मैच पाकिस्तान के लिए बहुत ही खास होने जा रहा है।
वर्ल्ड कप 2023 के इस 44वें मुकाबले में जब दोनों ही टीमें आमने-सामने होंगी। तो पाकिस्तान की नजरें एक बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल में अपना दावा ठोकने पर होगी। तो वहीं इंग्लैंड की टीम इस मैच में जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई करने की तरफ देख रही है। ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।
इंग्लैंड और पाकिस्तान में होगी बड़ी जंग
कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट मैदान में खेले जाने वाले इस मैच में एक बहुत ही रोचक मुकाबले की उम्मीद है। इस मैच में दोनों ही टीमें जीत के लिए जी-जान लगाती हुई नजर आएंगी। एक तरफ बाबर आजम की सेना यहां पर जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी।
तो वहीं दूसरी तरफ जोस बटलर की बटालियन की नजरें जीत दर्ज कर वर्ल्ड कप में सुखद अंत करने के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रास्ता साफ करना चाहेगी। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं दोनों टीमों का अनुमानित प्लेइंग-11, कहां देखें, ड्रीम11 की भविष्यवाणी, पिच और मौसम रिपोर्ट
कब और कहां पर देखे मैच– Where to Watch
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के कईं चैनलों पर मैच का प्रसारण होगा। भारत की अलग-अलग भाषा में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल मैच लाइव प्रसारण करेंगे।
लेकिन सबसे ज्यादा फैंस हिंदी और अंग्रेजी भाषा को देखना चाहते हैं,तो इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को हिंदी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और अंग्रेजी कमेन्ट्री में स्टार स्पोर्ट्स-2 पर आप मजा ले सकते हैं, वहीं मोबाइल डिजिटल एप पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
पिच एवं मौसम रिपोर्ट
Pitch Report:- इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान के ईडन गार्डन स्टेडियम में होने वाले इस मैच की पिच की बात करें तो कोलकाता का पिच बल्लेबाजी के लिए तो बहुत ही अच्छा है, लेकिन साथ ही यहां पर गेंद धीमी भी रहती है। पिच थोड़ा सा धीमा होने के कारण यहां पर गेंद फंसता है।
ऐसे में बल्लेबाजों के साथ ही धीमी गति के गेंदबाजों के लिए भी मदद है। इस मैदान पर होने वाले मैच में एक आदर्श क्रिकेटिंग पिच नजर आ सकती है। जहां पर एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है। ऐसे में फैंस भी यहीं चाह रहे होंगे कि ये मैच रोचकता भरा रहे।
Weather Report:- भारत के पूर्वी भाग कोलकाता में मौसम की बात करें तो वहां पर अब सर्दी दिखने लगी है। वैसे दिन का मौसम ठीक-ठाक नजर आता है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में मौसम की बात करें तो इस दिन यहां पर आसमान पूरी तरह से साफ है जहां किसी भी प्रकार से बारिश की खलल नहीं देखने को मिलेगा।
इस मैच में शाम के वक्त ओस का प्रभाव भी देखा जा सकता है। कुल मिलाकर इस दिन मैच पूरा होने की संभावना है। कोलकाता में शनिवार को अधिकतम 32 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्शियस रहेगा।
दोनों टीमों का कैसा हो सकता है अनुमानित प्लेइंग-11
इंग्लैंड:- जॉनी बेयरेस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर(कप्तान), मोईन अली, डेविड विली, मार्क वुड, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स
पाकिस्तान:- अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, साऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस राउफ
इंग्लैंड-पाकिस्तान मैच की ड्रीम-11 भविष्यवाणी और कप्तान-उपकप्तान
Dream-11 Team:- डेविड मलान, फखर जमान, बाबर आजम, जो रूट, बेन स्टोक्स, मोहम्मद रिजवान, मोईन अली, क्रिस वोक्स, शाहीन शाह अफरीदी, आदिल रशीद, मोहम्मद वसीम जूनियर
Captain:- बेन स्टोक्स, फखर जमान
Vice Captain:- बाबर आजम, क्रिस वोक्स
इंग्लैंड और पाकिस्तान का फुल स्क्वॉड
इंग्लैंड:- जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, मोईन अली, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन
पाकिस्तान :- बाबर आजम (कप्तान), इमाम उल हक, शादाब खान, फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, साऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर