Home क्रिकेट ICC TEST CHAMPIONSHIP:ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया...

ICC TEST CHAMPIONSHIP:ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया को बड़ा फायदा, जानें पूरा समीकरण, कौनसी टीमें हैं रेस में मौजूद

195

ICC TEST CHAMPIONSHIP:आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का अंतिम दौर चल रहा है, जिसमें टीमों के बीच फाइनल मैच में जगह बनाने के लिए जबरदस्त जंग चल रही है। पहले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया के लिए एक बार फिर से खिताबी जंग में उतरने की राह आसान हो चली है, जहां रविवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म होने के साथ ही जहां एक तरफ दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है, वहीं भारत और श्रीलंका के लिए फाइनल में जगह बनाने का रास्ता आसान हो गया है।

ICC TEST CHAMPIONSHIP
ICC TEST CHAMPIONSHIP(Source_Circle of Cricket)

टेस्ट चैंपियनशिप के लिए दक्षिण अफ्रीका की हार ने टीम इंडिया की राह की आसान

दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देकर अपनी स्थिति पूरी तरह से मजबूत कर ली है। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम जो रेस में चल रही थी, उनके फाइनल मैच में खेलने के अरमानों को बड़ा झटका लगा है।

ये भी पढ़े- TEST CRICKET 2022:टेस्ट क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

अब भारत और श्रीलंका की टीमें फाइनल मैच खेलने के लिए फिर से रेस में ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे आगे चल रही है। ऐसे में इस साल जून में इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की रेस दिलचस्प तो हो गई है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हार ने भारत और श्रीलंका दोनों को ही संजीवनी प्रदान की है। चलिए देखते हैं, क्या बन रहे हैं समीकरण, कौनसी टीमें हैं रेस में सबसे आगे

ICC POINT TABLE(Source_Icc)

ऑस्ट्रेलिया

इस बार की टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। कंगारू टीम इस समय 15 टेस्ट मैचों में 10 जीत दर्ज की है, तो केवल एक ही टेस्ट मैच हारा है, उनका 136 अंक है, और 75.56 अंक प्रतिशत हैं, उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए केवल 1 जीत की जरूरत है। जिसके बाद वो आसानी के साथ फाइनल में जगह बना लेगा।

भारत

टीम इंडिया ने साल 2019-21 के सेशन में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला था। हालांकि वहां उन्हें न्यूजीलैंड से हार मिली थी। इस बार भी भारत के खिताबी जंग में पहुंचने के आसार फिर से बन गए हैं। वो इस बार अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जिन्होंने 14 टेस्ट में 8 मैच जीते हैं, वहीं 4 मैचों में हार का सामना किया है। 99 अंक और 58.93 अंक प्रतिशत के साथ टीम इंडिया की संभावना प्रबल है, क्योंकि अब वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करती है, तो 60.65 प्रतिशत के साथ फाइनल में पहुंच जाएगी।

TEAM INDIA(Source_Twitter)

श्रीलंका

एशिया की एक और टीम श्रीलंका भी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में पहुंचने की कतार में खड़ी है, श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका की हार ने मौका दे दिया है। उनके 10 मैचों में 5 जीत और 4 हार के साथ 64 अंक हैं, तो साथ ही 53.33 प्रतिशत अंक हैं, अब उन्हें आगामी न्यूजीलैंड दौरा करना है, जहां वो कीवी टीम को 2-0 से हरा देती हैं, तो 60 प्रतिशत अंक हो जाएंगे, वहीं दूसरी ओर भारत ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हार जाए तो श्रीलंका अपनी जगह सुरक्षित कर लेगी।

दक्षिण अफ्रीका

इस बार की चैंपियनशिप की अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरुआत में काफी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका में अच्छी स्थिति में थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से उनकी 0-2 के अंतर से टेस्ट सीरीज हारने के बाद उनका दावा काफी कमजोर हो गया है। उनके 13 टेस्ट में 6 जीत और 6 हार से 48.72 प्रतिशत अंक हैं, अब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है, उन्हें इस सीरीज में क्लीन स्वीप करना होगा, तो साथ ही ये भी दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया भारत को हरा दें और दूसरी ओर श्रीलंका को न्यूजीलैंड मात दें। तभी उनकी बात बन पाएगी।

इंग्लैंड

पिछले कुछ टेस्ट मैचों से अपने खेलने का अंदाज पूरी तरह से बदलने वाली इंग्लैंड के लिए इस बार भी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की राह लगभग बंद हो चुकी है। इंग्लैंड ने इस बार की चैंपियनशिप के पहले हाफ में काफी मैच हारे जिससे वो अब 22 टेस्ट मैच में 10 जीत और 8 हार से 46.97 अंक प्रतिशत के साथ 5वें स्थान पर हैं। उन्हें अब कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेलनी है, उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए कईं टेस्ट सीरीज पर निर्भर रहना होगा। जिसमें एक और ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को हराए, तो साथ ही श्रीलंका को न्यूजीलैंड शिकस्त दें, इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज हारे, तभी तो इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने का चांस मिल सकता है।