भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के ताज में एक और नायाब मोती जुड़ गया है। विश्व क्रिकेट के बेताब बादशाह किंग कोहली को रिकॉर्ड पुरुष कहा जाता है, जहां उन्होंने अपने करियर में अब तक के सफर में एक से एक बड़े रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। इन्हीं रिकॉर्ड बुक में एक बहुत ही बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है।
विराट कोहली ने बनाया एक और नायाब रिकॉर्ड
आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भारत की इस रन मशीन का बल्ला लगातार अपने शबाब पर है, जिन्होंने सुपर-12 में बांग्लादेश के खिलाफ एक और बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेल टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस मैच से पहले विराट कोहली इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज थे, उनसे आगे श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने आगे चल रहे थे। लेकिन यहां कोहली ने लंकाई दिग्गज को पछाड़ते हुए मोस्ट रन गेटर बन गए हैं।
टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में बुधवार को सुपर-12 की जंग में ग्रुप-2 में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। एडिलेड में खेले गए इस मैच में भारत के इस दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने एक और जबरदस्त पारी खेलकर माहेला जयवर्धने के सबसे ज्यादा 1016 रन के आंकड़े को पीछे कर अपने नाम 1065 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने 25 मैच की 23 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 88.75 की औसत और 132.46 की स्ट्राइक रेट के साथ ये मुकाम हासिल किया।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
बल्लेबाज | मैच | रन |
विराट कोहली | 25 | 1065 |
माहेला जयवर्धने | 31 | 1016 |
क्रिस गेल | 33 | 965 |
रोहित शर्मा | 37 | 921 |
तिलकरत्ने दिलशान | 35 | 897 |
भारत ने 5 रन से मैच को किया अपने नाम
वहीं आपको मैच को लेकर बतादें कि भारत ने इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें विराट कोहली ने 44 गेंद में नाबाद 64 और केएल राहुल ने 32 गेंद में 50 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम को बारिश से बाधा होने के बीच 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वो 16 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन ही बना सके और 5 रन से भारत ने जीत हासिल की।