Home क्रिकेट आईसीसी क्रिकेट टी20 विश्व कप 2022 T20WC 2022, IND vs ENG (MATCH PREVIEW): दूसरे सेमीफाइनल में दोनों टीमों...

T20WC 2022, IND vs ENG (MATCH PREVIEW): दूसरे सेमीफाइनल में दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11,टाइमिंग, वेन्यू, पिच एंड वेदर रिपोर्ट, हेड टू हेड, रिकॉर्ड्स और सबकुछ

1270

T20WC 2022:ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में कारवां अब सेमीफाइनल की तरफ बढ़ चला है। अब महज कुछ दिन और फिर मिलेगा इस बार का वर्ल्ड चैंपियन लेकिन इससे पहले सबसे प्रबल दावेदार में से एक भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। जहां दोनों ही टीमें इस मैच में अपना दम भरने के लिए पूरी तरह से तैयार खड़ी नजर आ रही हैं।

ROHIT VS BUTTLER
ROHIT VS BUTTLER (Source_Deccen Herald)

सुपर-12 में भारत-इंग्लैंड के बीच होगी रोमांचक जंग, जानें वो सबकुछ जा जानना चाहते हैं आप

भारत और इंग्लैंड की टीमों ने अंतिम चार में प्रवेश करने के लिए सुपर-12 में अपना सुपर पॉवर दिखाया। जहां भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने ग्रुप में 5 में से 4 मैचों में जीत हासिल कर टॉप किया, वहीं इंग्लैंड को आयरलैंड जैसी टीम के खिलाफ हार मिली और एक मैच बारिश से धुला, लेकिन वो भी अपना प्रबाव दिखाते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर गए। जिसके बाद अब उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। जहां भारत और इंग्लैंड दोनों ही एक-दूसरे से बिल्कुल भी कम नहीं हैं। तो इस मैच को लेकर आपको बताते हैं, दोनों ही टीमों की प्रेडिक्टेड-11, वेन्यू, टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट के साथ ही हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग…

ये भी पढ़े-T20WC 2022, NZ vs PAK (MATCH PREVIEW): पहले सेमीफाइनल में दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, टाइमिंग, वेन्यू, पिच एंड वेदर रिपोर्ट, हेड टू हेड, रिकॉर्ड्स और सबकुछ

वेन्यू एंड टाइमिंग

दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेट ग्राउंड में से एक एडिलेड के एडिलेड ओवर में खेला जाएगा। इस खूबसूरत मैदान में ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरु होगा। वहीं स्थानीय ऑस्ट्रेलियाई समय के अनुसार शाम 7 बजे से मैच शुरु होगा।

पिच एंड वेदर रिपोर्ट

एडिलेड ओवर क्रिकेट ग्राउंड की बात करें तो यहां की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए काफी मददगार दिखती है। जहां गेंद और बल्ले से बैलेंस देखने को मिलता है। इस पिच पर शुरुआत में पेसर्स को अच्छी स्विंग मिलती है, जिसके बाद गेंद कुछ ओवर पुरानी होने के बाद टर्न भी करने लगती हैं। यानी स्पिन और तेज दोनों ही गेंदबाज इसका फायदा उठा सकते हैं। पिच पर लक्ष्य का पीछा करना कुछ हद तक आसान है। वहीं गुरुवार को एडिलेड के मौसम की बात करें तो यहां पर भी सुबह में बारिश हो सकती है, लेकिन दिनभर सूखा बितने वाला है। अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्शियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्शियस तक रहेगा।

एडिलेड ओवल स्टेडियम का टी20 रिकॉर्ड्स

एडिलेड के इस मैदान में अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली है, जहां पहले और बाद दोनों में पारी में काफी बढ़िया मुकाबले हुए हैं। यहां पर अब तक 14 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 बार और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 बार मैच जीते हैं। पहली पारी का औसतन स्कोर 155 रन रहा है, तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 143 रन का औसतन स्कोर खड़ा किया है। यहां पर सबसे बड़ा टोटल 233/2 है जो ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया है, वहीं सबसे न्यूनतम स्कोर 117 रन जिम्बाब्वे का है, जो उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ बनाया।

लाइव स्ट्रीमिंग

इस टी20 विश्व कप का प्रसारण सभी देशों में उनके अपने आलग-अलग चैनलों पर देखने को मिल रहे हैं। जहां सभी मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क प्रसारित कर रहा है। स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर मैच की ब्रॉडकास्टिंग हो रही है, जिसमें हिंदी कमेन्ट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 और स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कमेन्ट्री में मैच का मजा लिया जा सकता है, साथ ही डीडी स्पोर्ट्स भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कवरेज देगा। इसके अलावा आप अपने मोबाइल डिजिटल एप डिज्नी हॉट स्टार पर भी मैच का लुत्फ ले सकते हैं।

हेड टू हेड

भारत और इंग्लैंड के बीच 2007 से ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आमना-सामना हो रहा है। जिसमें दोनों ही टीमों के बीच तगड़ी फाईट देखने को मिली है। इसमें अब तक की दोनों के बीच भिड़ंत की बात करें तो 22 बार मैदान में एक-दूसरे के आमने-सामने हो चुके हैं, जिसमें भारत ने 12 बार कामयाबी हासिल की, तो वहीं इंग्लिश टीम ने 10 बार मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक भी मैच बिना नतीजे का नहीं रहा है। इसके अलावा सबसे खास बात ये रही है कि दोनों टीमों के बीच पिछले 5 टी20 मैचों में भारत ने 4 मैच जीते हैं।

T20WC 2022: IND VS ENG

प्रेडिक्टेड-11

दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड- जोस बटलर(कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट/डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरैन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड