Home क्रिकेट आईसीसी क्रिकेट टी20 विश्व कप 2022 T20WC 2022, NZ vs PAK (MATCH PREVIEW): पहले सेमीफाइनल में दोनों टीमों...

T20WC 2022, NZ vs PAK (MATCH PREVIEW): पहले सेमीफाइनल में दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, टाइमिंग, वेन्यू, पिच एंड वेदर रिपोर्ट, हेड टू हेड, रिकॉर्ड्स और सबकुछ

3089

T20WC 2022, NZ vs PAK: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में रोमांच अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है, जहां अंतिम-4 की जंग शुरु होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट की सेमीफाइनल की टक्कर बुधवार से शुरु हो रही है, जिसमें पहला सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है। इस मैच को लेकर दोनों ही टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने को लेकर उत्सुक हैं।

NZ VS PAK
NZ VS PAK (Source_The Indian Express)

सुपर-12 में न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच होगी रोमांचक जंग, जानें वो सबकुछ जा जानना चाहते हैं आप

सुपर-12 के राउंड में सेमीफाइनल में जगह बनाने को लेकर जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। जिसके बाद ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड ने टॉप किया और ग्रुप-2 से पाकिस्तान दूसरे नंबर की टीम रही, दोनों ही अब फाइनल मैच में जगह बनाने के इरादें से इस मैच में अपना पूरा जोर लगाने के लिए तैयार खड़ी हैं। इस मैच में  फैंस को बहुत ही रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। जहां न्यूजीलैंड ने सुपर-12 के राउंड में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शान के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे, वहीं पाकिस्तान की टीम को यहां तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और दूसरी टीमों के परिणाम स भी फायदा पहुंचा। तो इस मैच को लेकर आपको बताते हैं, दोनों ही टीमों की प्रेडिक्टेड-11, वेन्यू, टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट के साथ ही हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग…

T20WC 2022: NZ VS PAK

वेन्यू एंड टाइमिंग

ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन स्टेडियम में से एक सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ये मैच होने जा रहा है। यहां पर इस मैच में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों ही देशों के फैंस की नजरें लगी हुई हैं। मैच स्थानीय समयानुसार शाम को 7 बजे से शुरू होगा, वहीं भारत के समयानुसार दोपहर में 1.30 बजे से आगाज होगा।

पिच एंड वेदर रिपोर्ट

इस बार के विश्व कप में बारिश काफी ज्यादा खलल डालती रही है। ऐसे में इस बड़े मैच में मौसम की चर्चा काफी अहम हो जाती है। जहां सिडनी के बुधवार के वेदर रिपोर्ट की बात करें तो यहां आसमान में बादल दिखायी दे रहे हैं और दिन में बारिश की पूरी आशंका जतायी जा रही है, लेकिन शाम के वक्त आकाश बादलों से अटा तो रहेगा, लेकिन दर्शकों को बिना खलल के मैच देखने को मिल सकता है। यहां अधिकतम 22 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्शियस रहेगा।

ये भी पढ़े- T20WC 2022: खिताब जीतने वाली टीम से लेकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सभी टीमों पर बरसेंगे करोड़ो रुपये, पूरी विनिंग प्राइज मनी लिस्ट

सिडनी स्टेडियम का टी20 रिकॉर्ड्स

सिडनी के मैदान की बात करें तो यहां गेंद और बल्ले दोनों से ही अच्छा मुकाबला देखने को मिलता है, साथ ही पेस और स्पिन दोनों को यहां की पिच मदद करती है। सिडनी का इतिहास काफी पुराना है, जब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो यहां अब तक 18 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 11 बार जीतने में कामयाब रही है, वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 बार कामयाबी हासिल की। पहली पारी का औसतन स्कोर 166 रन रहा है, तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 132 रन औसत बनाया है। इसके अलावा सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट पर 221 रन का खड़ा किया है, न्यूनतम स्कोर 101 रन का है, जो बांग्लादेश ने इसी विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया है।

लाइव स्ट्रीमिंग

टूर्नामेंट के भारत में खेले जाने वाले ब्रॉडकास्टिंग की बात करें तो यहां स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है। ऐसे में इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री और स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कंमेन्ट्री में प्रसारण होगा। वहीं मोबाइल डिजिटल एप डिज्नी हॉट स्टार पर भी मैच का मजा ले सकेंगे। इसके अलावा मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा। वहीं पाकिस्तान में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग पीटीवी स्पोर्ट्स पर होगी, न्यूजीलैंड के ब्रॉडकास्टिंग चैनल की बात करें तो ये मैच वहां पर

हेड टू हेड

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी बार आमना-सामना हो चुका है। ये दोनों ही टीमें कई बार मैदान में भिड़ी हैं, जिसमें ये टक्कर पाकिस्तान के फेवर में ज्यादा रही है। अब तक दोनों ही टीमों के बीच 28 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 17 बार मैदान मारा है, वहीं कीवी टीम पाक को केवल 11 बार ही पस्त कर सकी है। इन दोनों ही पक्षों के बीच एक भी मैच बिना नतीजे वाला नहीं रहा है।

विनिंग प्रेडिक्शन

दोनों ही टीमों की आपसी अब तक की भिड़ंत को देखते हुए तो पाकिस्तान की टीम को ज्यादा दावेदार माना जा सकता है, लेकिन मौजूदा फॉर्म पर भी गौर करना यहां जरूरी बन जाता है, जो न्यूजीलैंड के फेवर में है। कीवी टीम इस टूर्नामेंट में काफी जबरदस्त खेली है। वहीं पाकिस्तान को यहां तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में प्रेडिक्शन न्यूजीलैंड के पक्ष में जा सकता है। लेकिन पाकिस्तान उनकी चुनौती के लिए तैयार है, ऐसे में कुछ भी कहना आसान नहीं होगा।

प्रेडिक्टेड-11

न्यूजीलैंड- केन विलियमसन(कप्तान), फिन एलन, डेवॉन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, डैरेल मिचेल, जेम्स नीशेम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्गुसन, ट्रेंट बोल्ट

पाकिस्तान- बाबर आजम(कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हैरिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी,  मोहम्मद वसीम, हैरिस राउफ, नसीम शाह