Home क्रिकेट आईसीसी क्रिकेट टी20 विश्व कप 2022 T20WC 2022: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में कैसा रहेगा टीम इंडिया...

T20WC 2022: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में कैसा रहेगा टीम इंडिया का ‘गेम प्लान’, कप्तान रोहित शर्मा का खुलासा

953

T20WC 2022:ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल का रोमांटच अब अपने दूसरे पड़ाव पर पहुंचने जा रहा है। जहां गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत और इंग्लैंड के बीच आमना-सामना है। इस मैच में दोनों ही टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जहां एक जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है।

Rohit-sharma
Rohit-sharma(Source_PTC News)

सेमीफाइनल मैच को लेकर रोहित शर्मा ने टीम में किया जोश पैदा

भारतीय क्रिकेट टीम भी 2007 के बाद फिर से खिताब जीतने को बेताब है, जो सेमीफाइनल मैच में दम भरने के साथ ही फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। एडिलेड में होने वाले इस मैच के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी पूरी प्लानिंग के साथ खड़ी है, जो किसी भी सूरत में इंग्लिश टीम को खड़ेदने की कोशिश करेगी।

टीम इंडिया इस मैच में किस गेम प्लान के साथ उतरेगी, इसका खुलासा ठीक सेमीफाइनल मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कर दिया है। भारतीय टीम के कप्तान ने इस मैच टीम के लिए खास सलाह दी है कि उन्हें किस तरह से खेलना है। साथ ही इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराने के लिए भी टीम में उन्होंने अपनी बात से आत्मविश्वास का संचार पैदा किया है।

रोहित शर्मा ने मैच से की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, म जानते हैं कि टी20 क्रिकेट किस तरह से खेला जाता है। इस फॉर्मेट में बहुत जरूरी है कि आप मैच के दिन कैसा खेलते हैं। इस फॉर्मेट में मैच जीतने के लिए आपको बेहतर क्रिकेट खेलना पड़ेगा। अगर आप ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो नतीजा आपके खिलाफ जा सकता है।

इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ देना होगा अपना सौ फिसदी प्रयास

इसके बाद कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच को लेकर टीम के माहौल को लेकर कहा कि, “इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले हमारी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है, हमारे खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी नहीं है।“

लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ मैदान पर अपना सौ फीसदी देना होगा। मुझे भरोसा है कि हमारी टीम ऐसा करने में कामयाब रहेगी। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच जीतने के लिए हम अपना पूरा जोर लगाएंगे।