Home क्रिकेट आईसीसी क्रिकेट टी20 विश्व कप 2022 T20WC 2022, IND vs ZIM (MATCH PREVIEW): भारत-जिम्बाब्वे मुकाबले में दोनों टीमों...

T20WC 2022, IND vs ZIM (MATCH PREVIEW): भारत-जिम्बाब्वे मुकाबले में दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, टाइमिंग, वेन्यू, पिच एंड वेदर रिपोर्ट, हेड टू हेड, रिकॉर्ड्स और सबकुछ

888

आईसीसी टी20 विश्व कप की दिलचस्प जंग जारी है, जिसमें सेमीफाइनल की होड़ के लिए कई टीमें कतार में खड़ी हुई हैं। इसी बीच रविवार को सुपर-12 के राउंड में 3 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमे दिन का तीसरा और अंतिम साथ ही इस राउंड का अंतिम मैच भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा।

India-Vs-Zimbabwe
India-Vs-Zimbabwe(Source_Stumps & bails)

सुपर-12 में भारत-जिम्बाब्वे के बीच होगी रोमांचक जंग, जानें वो सबकुछ जा जानना चाहते हैं आप

इस टी20 विश्व कप का अंतिम सुपर-12 राउंड का मैच भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जहां भारत की टीम ग्रुप में अपने अब तक खेले गए 4 मैचों में 3 मैच में जीत के एडवांडेट के साथ उतरने जा रही है, वहीं जिम्बाब्वे ने भी 4 में से 2 मैच हारे हैं, लेकिन एक मैच बारिश से धुला है, वहीं एक मैच में पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को मात दी है। इस मैच में भारत की नजरें सुरक्षित रूप से सेमीफाइनल में जगह बनाने पर रहेगी, वहीं जिम्बाब्वे चाहेगा कि वो यहां अंतिम मैच जीतकर सम्मानजनक विदाई ले।

IND VS ZIM(Source_Jagran)

तो चलिए इस मैच की आपको हम इस रिपोर्ट में बताते हैं, दोनों ही टीमों की प्रेडिक्टेड-11, वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन के साथ हेड टू हेड…

वेन्यू एंड टाइमिंग

ये मैच ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऐतिहासिक मैदान मेलबर्न में खेला जाएगा। मेलबर्न के एमसीजी में होने वाले इस मैच में हर किसी नजरें होंगी। जहां रविवार दोपहर 1.30 से मैच का आगाज होगा।

पिच एंड वेदर रिपोर्ट

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के विकेट की बात करें तो ये गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को ही बराबरी का मौका देता है। यहां कोई भी टीम टॉस जीतने के बाद लक्ष्य का पीछा करना चाहेगी। मेलबर्न के मौसम की बात करें तो यहां अब तक इस टूर्नामेंट में 3 मैच बारिश के कारण धुल गए हैं। इस मैच में मौसम की बात करें तो यहां वैसे बारिश की आशंका जरूर है, लेकिन शाम के समय आसमान साफ रहेगा। ऐसे में मैच पूरा होने की उम्मीद की जा सकती है।

मेलबर्न के एमसीजी का टी20 रिकॉर्ड्स

इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास के सबसे पहले मैच का गवाह बना मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलने का सपना हर क्रिकेटर का होता है। यहां पर एक से एक बड़े मैच खेले गए हैं, जिसके बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की, तो वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 11 बार विनर बनी है।

इस मैदान की बात करें तो यहां औसत पहली पारी का स्कोर 141 रन का रहा है, तो दूसरी पारी की एवरेट टोटल 128 रन रहा है। सबसे बड़ा स्कोर 184 रन रहा है, जो ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के नाम रहा है। वहीं सबसे छोटा स्कोर भारत ने बनाया जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 74 रन बना सकी थी।

लाइव स्ट्रीमिंग

लाइव स्ट्रीमिंग या ब्रॉडकास्टिंग की बात करें तो यहां भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क सबसे बड़ा प्रसारणकर्ता है। ऐसे में इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी कमेन्ट्री और स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी कंमेन्ट्री में प्रसारण होगा। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा। वहीं मोबाइल डिजिटल एप डिज्नी हॉट स्टार पर भी मैच का मजा ले सकेंगे।

हेड टू हेड

भारत और अफ्रीकन टीम जिम्बाब्वे के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा बार आमना-सामना नहीं हुआ है। इन दोनों ही टीमों ने अब तक आपस में 7 मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 5 मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं जिम्बाब्वे के खाते में 2 जीत रही हैं। सभी मैच जिम्बाब्वे की सरजमीं पर ही खेले गए हैं।

विनिंग प्रेडिक्शन

मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी बहुत ही संतुलित और मजबूत दिख रही है। भारतीय टीम इस विश्व कप में भी जबरदस्त लय में दिख रही हैं। हालांकि जिम्बाब्वे ने इस इवेंट में पाकिस्तान को मात देने में जरूर सफलता हासिल की है, लेकिन भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। कुछ चमत्कार ना हुआ तो भारत की जीत यहां प्क्की मानी जा सकती है।

दोनों ही टीमों की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

इस मैच में भारतीय टीम में बदलाव की संभावना बहुत ही कम दिख रही है, जहां बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली प्लेइंग-11 ही खेलती हुई दिख सकती है। वहीं जिम्बाब्वे अपनी अंतिम एकादश में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है। आईए देखते हैं दोनों ही टीमों की प्रेडिक्टेड-11

भारत- रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

जिम्बाब्वे- क्रेग इरविन(कप्तान), वेस्ले मधेवेरे, रेजिस चकब्वा, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुम्बा, रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, टेंडाई चतारा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी