T20WC 2022: श्रीलंकाई टीम का हुआ चयन, इन अनफिट खिलाड़ियों पर जताया गया भरोसा

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ अगले महीनें से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। कंगारू सरजमीं पर होने वाले फटाफट क्रिकेट के इस सबसे बड़े इवेंट के लिए एक के बाद टीमों का चयन किया जा रहा है, जिसमें शुक्रवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम ने भी अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। श्रीलंकाई टीम इस टी20 विश्व कप में लंकाई टीम को क्वालीफायर राउंड में खेलना होगा।

श्रीलंका ने टी20 विश्व कप के लिए किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

पिछले ही दिनों संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए एशिया कप 2022 में खिताब जीतने वाली श्रीलंकाई टीम की 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया गया। जिसमें दासुन शनाका की कप्तानी में एशियाई चैंपियन बनने वाले लगभग सभी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

16 अक्टूबर से होने वाले इस टी20 विश्व कप के लिए एशियाई चैंपियन श्रीलंका की टीम में अपने सभी प्रमुख बल्लेबाजों को चुना गया है, जिसमें दानुष्का गुनाथिलका, कुसल मेंडिस, भानुका राजपश्रे के साथ ही युवा बल्लेबाज पाथुम निसंका और धनंजय डी सिल्वा को भी शामिल किया गया है।

चोटिल खिलाड़ियों को भी दिया स्क्वॉड में मौका

इस टीम के चयन में सबसे चौंकानें वाला फैसला भी किया गया, जिसमें उन्होंने अपनी टीम में पिछले कुछ समय से चोटिल रहे दो खिलाड़ियों के पूरी तरह से नहीं उबरने के बाद भी टीम में जगह दी गई है। जिसमें तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा को शामिल किया गया है।

ये दोनों ही तेज गेंदबाज एशिया कप में चोटिल होने की वजह से नहीं खेल सके थे। हाल-फिलहाल भी इनकी फिटनेस पर कोई खास पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आ सकी है, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस उम्मीद में इन्हें जगह दी है, कि टी20 विश्व कप के शुरू होने से पहले ये खिलाड़ी अपनी चोट से पूरी तरह से उबर जाएंगे। ये देखना दिलचस्प होगा कि ये चोटिल खिलाड़ी विश्व कप से पहले फिट हो पाते हैं या नहीं।

लंकाई टीम के सेलेक्टर्स ने 15 सदस्यीय मुख्य टीम चुनने के अलावा 5 खिलाड़ियों को रिजर्व के रूप में जगह दी गई है। जिसमें दिनेश चांडिमल जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं।

इस तरह से है श्रीलंका का फुल स्क्वॉड

दासुन शनाका (कप्तान), दानुष्का गुणथिलका, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस(विकेटकीपर), चरित असालंका, भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, वनिन्दु हसारंगा, महीश तीक्षणा, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस पर निर्भर), लाहिरू कुमारा (फिटनेस पर निर्भर), दिलशान मदुशंका ,प्रमोद मधुशन

रिजर्व खिलाड़ी- आशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रमा, दिनेश चांडीमल, नुवानिडु फर्नान्डो, बिनुरा फर्नान्डो

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।