ऑस्ट्रेलिया में कुछ ही घंटों के बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का बिगुल बजने जा रहा है। 16 अक्टूबर यानी रविवार से 16 टीमों के बीच इस महाकुंभ में एक चमचमाती ट्रॉफी के लिए जबरदस्त जंग की शुरुआत होने जा रही है। जिसमें सबसे बड़ा मुकाबला 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है।
टी20 विश्व कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी कप्तान एक मंच पर
दिवाली से ठीक पहले इंडो-पाक के बीच महामुकाबले पर पूरे क्रिकेट जगत की नजरें हैं, जहां खुशी के पटाखें किसे छोड़ने का मौका मिलेगा, ये वक्त ही बताएगा। लेकिन इस मैच को लेकर चर्चा और सवाल-जवाब अभी से सामने आते जा रहे हैं।
रोहित और बाबर को करना पड़ा सबसे ज्यादा सवालों का सामना
इस मेगा इवेंट शामिल सभी टीमों के कप्तानों का शनिवार को एक साथ में ट्रॉफी का अनावरण किया गया। ट्रॉफी के अनावरण के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जहां सबसे ज्यादा सवालों का सामना भारत और पाकिस्तान के कप्तानों को करना पड़ा।
इंडो-पाक कैप्टन ने बताया आपसी मुलाकात पर क्या होती है बात
जहां भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। जहां जब दोनों ही टीमों के कप्तान से भारत-पाक के खिलाड़ी की आसी मुलाकात के दौरान बातचीत को लेकर सवाल किया तो दोनों ही कप्तानों ने बताया कि उनके बीच किसी तरह से क्रिकेट को लेकर कोई बात हीं नहीं होती है।
“जब होती है भारत-पाक खिलाड़ियों की मुलाकात तो नहीं होती क्रिकेट की बात”
बाबर आजम ने इस सवाल पर कहा कि, “हम क्रिकेट के बारे में बात भी नहीं करते। रोहित भाई मुझसे बड़े हैं। मैं उनसे सीखने की कोशिश करता हूं। उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है और मैं जो कुछ भी सीख सकता हूं, उनसे सीखता हूं।”
इसके बाद जब इसी सवाल को लेकर बारी रोहित शर्मा की आती है तो उन्होंने बाबर की हां में हां मिलाई। उन्होंने कहा कि ”बाबर सही कह रहा है। हमें इस मैच की अहमियत पता है। लेकिन इस पर बात करके दबाव बनाने का कोई फायदा नहीं। जब भी हम मिलते हैं तो एक दूसरे के परिवार के बारे में पूछते हैं।”
”और जितने भी इनके टीममेट्स से मैं मिला हूं.. जो हमारे पहले पीढ़ी के खिलाड़ी है उन्होंने भी हमें बताया था आपस में घर के बारे में बातचीत होती है… ‘लाइफ कैसी है‘ कौनसी नई गाड़ी खरीदी है। ये सब बात होती है।”