Home क्रिकेट आईसीसी क्रिकेट टी20 विश्व कप 2022 T20WC 2022: आर अश्विन ने बताया ऑस्ट्रेलिया के मैदानों में किस रणनीति...

T20WC 2022: आर अश्विन ने बताया ऑस्ट्रेलिया के मैदानों में किस रणनीति के तहत करें गेंदबाजी

794

T20WC 2022: ऑस्ट्रेलिया में कुछ ही दिनों के बीच टी20 विश्व कप का आगाज होना जा रहा है। इस महाकुंभ के लिए विश्व क्रिकेट की तमाम टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं। 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस इवेंट के लिए टीम इंडिया भी इन दिनों जमकर तैयारियां कर रही हैं। जहां कुछ दिनों की प्रैक्टिस के बाद सोमवार को भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला जहां शानदार जीत हासिल की।

R ASHWIN
R ASHWIN( Source_Reuters)

आर अश्विन ने दिया ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करने का मंत्र

भारतीय टीम को इस पहले प्रैक्टिस मैच में जीतने में तो कामयाबी हाथ लगी, लेकिन यहां टीम को अपने नाम और टैग के अनुसार प्रदर्शन करने के लिए सबकुछ दांव पर लगाना होगा, जहां गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी और फील्डिंग हर डिपार्टमेंट में बढ़िया करना होगा।

रोहित शर्मा एंड कंपनी पर पूरे भारत को उम्मीद है कि इस बार टी20 विश्व कप का ताज घर लेकर आए। इसके लिए भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने अपने साथी गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर गेंदबाजी करने का खास मंत्र दिया है।

ऑस्ट्रेलिया में बड़े मैदान होने के कारण गेंदबाज करें जोखिम उठाने का साहस

इस फिरकी गेंदबाज ने बताया कि वहां के मैदान और पिच को देखते हुए किस तरह से गेंदबाजी करनी चाहिए। जिसमें उन्होंने बड़े मैदान होने की बात कहते हुए गेंदबाजों को अपनी गेंदबाजी में प्रयोग करने की भी सलाह दी है।

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच के बाद आर अश्विन ने एक इंटरव्यू में कहा कि, भारत में टी20 और बाइलेट्रल मैचों में जो होता है हम उससे सीख सकते हैं। यह कहा जाता है कि गेंदबाजों के खिलाफ काफी रन बन रहे हैं लेकिन भारत में बाउंड्री 30 गज के घेरे के काफी करीब है।

जब आप ऑस्ट्रेलिया आते हैं तो बाउंड्री बहुत बड़ी होती हैं, इससे गेंदबाजों को प्रयोग करने का मौका मिलता है। आपको किस तरह से गेंदबाजी करनी है, यह जानना भी बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे मौके पर आप जोखिम उठाने का साहस कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पेस और बाउंस विकेट पर अभ्यस्त होना जरूरी

भारत के इस दिग्गज गेंदबाज ने आगे कहा कि, टी20 विश्व कप के लिए दो सप्ताह का समय है और यह एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं। हम यहां के माहौल में ढलने के लिए जल्दी आये हैं। यह जरूरी था कि हम यहां जल्दी पहुंचे और पेस और बाउंस के अभ्यस्त हो जाए। कई खिलाड़ी टीम में नए है, ऐसे में अनुकूल होने के लिए उनके पास अच्छा समय होगा।