ICC T20 WC 2024 Qualifiers: फटाफट क्रिकेट के सबसे बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों के नाम तय हो गए हैं। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने वाली कुल 20 क्वालिफाई टीमों के नाम तय होने के साथ ही अब वर्ल्ड कप तैयारियां भी जोर पकड़ने लगेगी। जिसमें वर्ल्ड क्रिकेट में एक दौर में अच्छी टीमों में शुमार जिम्बाब्वे के लिए निराशाजनक खबर है कि वो यहां भी क्वालिफाई करने से चूक गए।
यूगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहली बार किया क्वालिफाई
हाल ही में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी जिम्बाब्वे की टीम क्वालिफाई करने से चूक गई थी तो अब वो वर्ल्ड क्रिकेट की टॉप-20 टीमों में भी जगह बनाने से चूक गए। अफ्रीका क्षेत्र से क्वालिफाई राउंड में नामीबिया के साथ ही यूगांडा क्वालिफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है। इसके साथ ही अब वर्ल्ड कप के लिए टी20 रैंकिंग से लेकर अलग-अलग क्षेत्र से क्वालिफाई करने वाली सभी 20 टीमें निश्चित हो चुकी हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की 20 टीमें तैयार, जिम्बाब्वे के सपनों पर फिरा पानी
यूगांडा के लिए अपने आखिरी मैच में रवांडा पर जीत जरूरी थी, तो वहीं जिम्बाब्वे को क्वालिफाई करने के लिए एक तरफ तो वो खुद अपना मैच केन्या के खिलाफ खेल रही हैं, जिन्होंने वहां पर पहले बैटिंग करते हुए 217 रन का विशाल स्कोर किया है, लेकिन साथ ही युगांडा-रवांडा के बीच मैच में रवांडा की जीत की दुआएं करनी पड़ी, लेकिन युगांडा ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए रवांडा को केवल 65 रन पर ढेर करने के बाद इस लक्ष्य को 8.1 ओवर में ही हासिल कर जिम्बाब्वे के क्वालिफाई करने के सपनों पर पानी फेरते हुए टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार क्वालिफाई किया है।
इस प्रक्रिया से 20 टीमें हुई हैं वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई
अमेरिका और कैरेबियन की मेजबानी में होने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप की सभी क्वालिफाई टीमों की बात करें तो इसमें वर्ल्ड कप 2022 की टॉप-8 टीमों के अलावा वेस्टइंडीज और अमेरिका होस्ट होने के नाते सीधे प्रवेश कर चुके हैं। इनके अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने बेहतर रैकिंग के हिसाब से प्रवेश किया। इन 12 टीमों के बाद 8 टीमें क्वालिफायर राउंड से जगह बनाने में सफल रही है, जिसमें अमेरिका क्वालिफायर से 1 टीम, पूर्वी प्रशांत क्वालीफायर से 1 टीम, एशिया क्वालीफार से 2 टीमें, अफ्रीका क्वालिफायर से 2 टीमें और यूरोप क्वालिफायर से 2 टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है।
देखे क्वालिफाई करने वाली पूरी 20 टीमें
वेस्टइंडीज, अमेरिका, इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, कनाडा, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, नेपाल, ओमान, नामीबिया, युगांडा