ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच शुरू होने में अब चंद घंटें बचे हैं। पाकिस्तान और यूएई में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और इसमें टीम इंडिया भी अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है। भारतीय टीम को इस मेगा इवेंट में अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी से करना है। जहां दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला बांग्लादेश से होना है।

ICC Champions Trophy
ICC Champions Trophy

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी के प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन पर हर किसी की नजरें टिकी होंगी। जहां पर टीम इंडिया अपने बेस्ट प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन के साथ खेलने उतरेगी। इस मैच में भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी। चलिए डालते हैं एक नजर

ये भी पढ़े-चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वरुण चक्रवर्ती की टीम इंडिया में एंट्री, ये खिलाड़ी होगा बाहर, जल्द होगा 15 सदस्यीय टीम में बदलाव!

रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर होगी ओपनिंग की जिम्मेदारी

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फेवरेट माना जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान की जोड़ी पारी की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उनके साथ शुभमन गिल होंगे। ये दोनों ही बल्लेबाज कई बार टीम को बेहतरीन शुरुआत दिला चुके हैं और एक बार फिर से उनसे इसी तरह की उम्मीद होगी।

मिडिल ऑर्डर में होंगे विराट, अय्यर जैसे धाकड़ बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मिडिल ऑर्डर यानी नंबर-3 पर विराट कोहली का नाम तय है। पिछले मैच में फिफ्टी लगाकर फॉर्म में वापसी करने वाले कोहली से काफी उम्मीदें होंगी। उनके अलावा बैटिंग ऑर्डर में चौथे नंबर पर सबसे फेवरेट श्रेयस अय्यर होंगे। पांचवें नंबर के लिए विकेटकीपर को लेकर कुछ चर्चा जरूर होगी। क्योंकि यहां पर केएल राहुल और ऋषभ पंत में मुकाबला है। लेकिन माना जा रहा है कि केएल राहुल पर ही टीम मैनेजमेंट भरोसा दिखा सकती है।

हार्दिक, अक्षर और जडेजा देंगे टीम को ताकत

टीम इंडिया में इस वक्त कई बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं। इन ऑलराउंडर्स की बात करें तो इसमें एक बड़ा नाम हार्दिक पंड्या का होगा। ये स्टार खिलाड़ी टीम को बैटिंग के साथ ही पेस बॉलिंग का विकल्प प्रदान करता है। इसके बाद टीम में अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा होंगे। ये दोनों ही गुजराती खिलाड़ी स्पिन बॉलिंग से तो विरोधी टीम को परेशान करते ही हैं साथ ही अपनी बल्लेबाजी से भी मैच का रूख पलट सकते हैं। ऐसे में स्पिन का सारा दारोमदार इन दोनों पर ही होगा।

बॉलिंग यूनिट में मिल सकता है 3 पेसर को मौका

टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह तो इस टूर्नामेंट में नहीं है। ऐसे में उनके पेस अटैक की धार कुछ कम जरूर हुई है। लेकिन फिर भी पेस बॉलिंग अटैक में मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज का नाम शामिल है, तो साथ ही अर्शदीप सिंह और युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैं। टीम में दुबई के पिच पर इन 3 पेसर के साथ खेलने के बारे में सोचा जा सकता है। ऐसे में कुलदीप यादव को जगह मिलना थोड़ा मुश्किल होगा।

टीम इंडिया का ऐसा हो सकता है प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह