ICC Champions Trophy 2025: विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन और हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान का अड़ियल रवैये की हवा निकल गई। क्रिकेट जगत के सबसे धनवान बोर्ड के आगे एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड घुटनों पर आ गया और मिनी वर्ल्ड कप यानी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान को एक बड़ा फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा है।
बीसीसीआई के आगे एक बार फिर पीसीबी ने टेके घुटने
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान आखिरकार बीसीसीआई के आगे हार मान बैठा है और इस टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है। पीसीबी पिछले काफी वक्त से इस टूर्नामेंट को पूरी तरह से अपने वहीं पर कराने के लिए अड़ा हुआ था, तो वहीं बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान में भेजने से साफ इनकार करते हुए हाईब्रिड मॉडल की मांग रखी थी। इस मॉडल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने काफी जिद के बाद अब मान लिया है।
बीसीसीआई के हाईब्रिड मॉडल की मांग को किया स्वीकार
जी हां… आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की चैंपियन पाकिस्तान अगले साल फरवरी-मार्च में इस टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है। जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पिछले काफी समय से पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान में ही आयोजित करने के लिए जिद पर कायम था, लेकिन आईसीसी और बीसीसीआई की हाईब्रिड मॉडल की मांग को आखिरकार उन्होंने स्वीकार कर ही लिया। जिसके बाद अब इस टूर्नामेंट के भारतीय क्रिकेट टीम के मैचों के साथ ही सेमीफाइनल और फाइनल यूएई में खेले जाएंगे।
पीसीबी ने आईसीसी के सामने रखी कुछ शर्तें
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, लेकिन उन्होंने साथ ही आईसीसी के सामने एक शर्त रखी है। पीसीबी ने आईसीसी के सामने कुछ शर्ते भी रखी जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो जाती है, तो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाए।
इसके अलावा एक और शर्त रखी है कि अब पाकिस्तान भविष्य में कभी किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत खेलने नहीं जाएगी। पीसीबी ने यह भी शर्त रखी है कि साल 2031 तक जिस भी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन टीम इंडिया करेगी, उसके सभी मैच पाकिस्तान भी किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से मिलने वाले रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी की मांग की है।