T20 Cricket: वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त टी20 फॉर्मेट की धूम मची हुई है। एक तरफ इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच अपने शबाब की तरफ बढ़ता जा रहा है। तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की सरजमीं पर कीवी टीम का पाकिस्तान के साथ टी20 सीरीज का रोमांच चल रहा था। टी20 फॉर्मेट में आईपीएल के जरिए बल्लेबाज धूम मचा रहा है। जहां एक के बाद एक कारनामें हो रहे हैं। लेकिन इसी बीच पिछले 2 दिन में 97 का आंकड़ां बहुत ही खास बन गया है। जो एक तरह से टीम की जीत की गारंटी का काम कर रहा है।
टी20 क्रिकेट में 97* का आकड़ां बन गया खास
जी हां…टी20 फॉर्मेट में 97 का आंकड़ां एक तहलका मचा रहा है, जहां इस आंकड़े ने अपनी-अपनी टीम के लिए जीत की बुनियाद रखी है। 2 दिन में 3 बार इस आंकड़े ने अपना जलवा दिखाया और टीम को जीत दिलायी। अब शायद आपको समझ नहीं आया होगा कि हम क्या कहना चाह रहे हैं। चलिए इस 97 के आंकड़े का पूरा गणित आपके सामने रख देते हैं। जिससे आप भी समझ जाएंगे कि क्यों हम इस आंकड़ें को पिछले 2 दिन में टी20 फॉर्मेट सबसे खास मान रहे हैं।
ये भी पढ़े-IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमों के वो 3 खिलाड़ी, जो हर हाल में होंगे रिटेन
2 दिन में बने 3 बार 97 रन के स्कोर, बल्लेबाज इस स्कोर पर लौटे नाबाद
दरअसल ये आंकड़ा बल्लेबाजों से जुड़ा है। वो भी नॉटआउट के साथ जहां इस आंकड़े को बल्लेबाज हासिल कर रहे हैं अपना शतक भी पूरा नहीं हो पा रहा है। बल्लेबाज 97 के स्कोर पर नॉटआउट भी जा रहा है और वो भी टीम की जीत की गारंटी बनकर।
श्रेयस अय्यर ने पंजाब के लिए खेली 97* रन की पारी
दरअसल आईपीएल में पिछले 2 दिन में 2 बार बल्लेबाजों ने नाबाद 97 रन बनाए और टीम को जीत दिलाकर ही इस पारी ने दम लिया। तो वहीं एक बार ये कमाल इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ। और इसके साथ ही 2 दिन में ही 3 बल्लेबाजों ने टी20 फॉर्मेट में नाबाद 97 रन बनाए और टीम को जीत दिलायी। इसका सिलसिला 25 मार्च को शुरू हुआ। जहां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 42 गेंद में नाबाद 97 रन कूटे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ ये मैच पंजाब किंग्स ने 11 रन से जीता।
टिम सेफर्ट ने न्यूजीलैंड और डी कॉक ने केकेआर के लिए बनाए 97*
इसके बाद ये आंकड़ा दूसरे दिन यानी 26 मार्च को 2 बार बना। एक तो न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के आखिरी मैच में जहां कीवी बल्लेबाज टिम सैफर्ट ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की वाट लगाते हुए 129 रन के टारगेट का पीछा करते हुए अकेले ही 97 रन ठोक दिए और नाबाद टीम को जीताकर पवेलियन लौटे। इसके बाद उसी दिन रात में आईपीएल में ये कमाल देखने को मिला। जहां क्विंटन डी कॉक ने कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में 97 रन नाबाद बनाए। इस मैच में केकेआर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 152 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी और डी कॉक ने 61 गेंद में नाबाद 97 रन बनाए और टीम को 8 विकेट से जीत दिलायी। इस तरह से 2 दिन में 3 बार 97 का स्कोर बना।