Champions Trophy: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में इस समय 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले BCCI को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के टीम स्क्वॉड को फाइनल करके ICC को सौंपना है.

Champions Trophy

ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि सिलेक्शन कमेटी इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल हर्षित राणा (Harshit Rana) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को शामिल कर सकती है.

चैंपियंस ट्रॉफी के टीम स्क्वॉड में हो सकता बड़ा बदलाव

Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने गए स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया था लेकिन बुमराह की बैक इंजरी और सुंदर के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए खबरें यही है कि सलेक्शन कमेटी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए प्राथमिक टीम स्क्वॉड से इन दो खिलाड़ियों को बाहर करके इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर हर्षित राणा (Harshit Rana) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को शामिल करने का फैसला कर सकती है.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वरुण चक्रवर्ती की टीम इंडिया में एंट्री, ये खिलाड़ी होगा बाहर, जल्द होगा 15 सदस्यीय टीम में बदलाव!

चैंपियंस ट्रॉफी में इन टीमों से होगा भारत का मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण में टीम इंडिया को नॉकआउट के लिए क्वालिफाई करने से पहले ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने मुकाबले खेलने है. इन 3 टीमों के सामने अगर भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो ही टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालिफाई कर पाएगी.

कुछ ऐसी दिख सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की नई 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: चैंपियंस ट्रॉफी से खुद को ड्रॉप करेंगे रोहित शर्मा! शुभमन नहीं इस दिग्गज को मिल सकती है कप्तानी