Home क्रिकेट IPL में KKR को तीसरी चैंपियन बनाने के लिए गौतम गंभीर ने...

IPL में KKR को तीसरी चैंपियन बनाने के लिए गौतम गंभीर ने चली बड़ी चाल, अश्विन को अपना गुरु मानने वाले मिस्ट्री स्पिनर को दिया टीम में मौका

4442

KKR: कोलकाता नाईट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बाद आईपीएल क्रिकेट की तीसरी सबसे सफल टीमों में आती है. कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रैंचाइज़ी ने अब तक टीम के मेंटर गौतम गंभीर की अगुवाई में साल 2012 और साल 2014 का आईपीएल ख़िताब अपने नाम किया था लेकिन बीते 10 सालों से कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल (IPL) चैंपियन नहीं बन पाई है.

KKR

ऐसे में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के टीम मेंटर ने फ्रैंचाइज़ी को तीसरी बार आईपीएल ख़िताब जितवाने के लिए एक बड़ी चाल चली है. जिसके अनुरूप में फ्रैंचाइज़ी ने एक ऐसे युवा मिस्ट्री स्पिनर को मौका दया है जो भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को अपना गुरु मानते है. अगर फ्रैंचाइज़ी के मेंटर गौतम गंभीर का यह चाल सफल हो जाता है तो कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) कई वर्षो के बाद तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनते हुए दिखाई दे सकती है.

अल्लाह मोहम्मद गजनफर को दिया टीम में मौका

अफ़ग़ानिस्तान के 16 वर्ष के मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह मोहम्मद गजनफर (Allah Ghazanfar) को कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रैंचाइज़ी ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल है. अल्लाह मोहम्मद गजनफर (Allah Ghazanfar) पेशे से एक ऑफ़ स्पिनर है जो अपनी तरह-तरह के वेरिएशन कराने में माहिल है. कोलकाता नाईट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर के द्वारा लिए गए इस फैसले से कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) कई वर्षों के बाद एक और बार आईपीएल चैंपियन बनते हुए दिखाई दे सकती है.

यह भी पढ़े : ये भारतीय खिलाड़ी IPL 2024 को मिड सीजन में छोड़, इस देश में जाकर मचाएगा अपने प्रदर्शन से कोहराम

अश्विन को अपना गुरु मानते है अल्लाह मोहम्मद गजनफर

16 वर्षीय अफ़ग़ानिस्तान स्पिनर अल्लाह मोहम्मद गजनफर (Allah Ghazanfar) के मीडिया में दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वो अश्विन को अपना गुरु मानते है और उन्होंने अपने बयान में कहा कि

“अश्विन एक महान स्पिनर है, उनकी वेरिएशन से मैं काफी कुछ सीखता हूँ. अश्विन मेरे लिए एक गुरु के सामान है”

KKR की अपडेटेड टीम स्क्वाड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतिश राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, शाकिब अल हसन, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, शेरफाने रदरफोर्ड, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, केएस भरत, फिल साल्ट, रहमानुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, दुष्मंता चामीरा, वरूण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, हर्षित राणा और सुयश शर्मा

यह भी पढ़े : केएल राहुल ने LSG को चैंपियन बनाने के लिए रणनीति में किया बड़ा बदलाव, IPL में 3 हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज को देने जा रहे है प्लेइंग 11 में मौका