Gautam Gambhir: टीम इंडिया के साथ राहुल द्रविड़ के कॉन्ट्रेक्ट के खत्म होने के बाद अब हेड कोच की कमान गौतम गंभीर के हाथों में आ गई है। भारत का ये पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज अब अगले करीब 3 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हेड कोच के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। गौतम गंभीर के टीम इंडिया के मुख्य कोच नियुक्त किए जाने के साथ ही उनका कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ नाता टूट गया है। क्योंकि वो अब 2 अलग-अलग पद पर काम नहीं कर सकते हैं।
केकेआर का साथ खत्म होने को लेकर गौतम गंभीर का भावुक कर देने वाली वीडियो
गौतम गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 में अपनी टीम का मेंटॉर बनाया था। उनके मार्गदर्शन में केकेआर ने आईपीएल का खिताब उठाया था। जिसके बाद अब वो टीम इंडिया की नीली जर्सी में दिखेंगे। गौतम गंभीर का केकेआर से बहुत ही खास और पुराना रिश्ता है, जिसे कोलकाता के फैंस भी जानते हैं और खुद गंभीर भी जानते हैं, ऐसे में केकेआर से अलग होने को लेकर गंभीर ने एक बहुत ही इमोशनल वीडियो शेयर किया है। ऐसा वीडियो, जिससे केकेआर के फैंस रो पड़ेगे।
गंभीर का इमोशनल कर देना वाला मैसेज
गौतम गंभीर का कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस के नाम एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में गौतम गंभीर बैकग्राउंड वॉइस में बोल रहे हैं कि ”जब आप मुस्कुराते हो तो मैं मुस्कुराता हूं। जब आपकी आंखें नम होती हैं तो मेरी भी आंखें नम होती हैं। जब आप हारते हो तो मैं भी हारता हूं। जब आप सपने देखते हो तो मैं भी देखता हूं। जब आप कुछ हासिल करते हो तो मैं भी हासिल करता हूं। मैं आपके ऊपर विश्वास करता हूं और आपका हो जाता हूं। मैं आप सबके बीच में से ही एक हूं। मैं आपके संघर्षों को अच्छी तरह से जानता हूं। मुझे पता है कहां दर्द होता है। मैं आप हूं कोलकाता और आपमें से ही एक हूं।“
टीम इंडिया और केकेआर के फैंस के हो जाएंगे रोंगटे खड़े
गौतम गंभीर ने इसके बाद वीडियो में कोलकाता नाइटट राइडर्स के फैंस से अब खास अपील करते हुए आगे कहा कि, “अब एक नई कहानी लिखने का वक्त है तो केकेआर के बैंगनी रंग नहीं, बल्कि टीम इंडिया के नीले रंग में होगी और जो तिरंगे के लिए होगी।“ टीम इंडिया के नए हेड कोच का ये वीडियो ना सिर्फ केकेआर के फैंस बल्कि टीम इंडिया के फैंस के भी रोंगटे खड़े करने वाला है, टीम इंडिया के फैंस को भावुक कर देने वाला है।