Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर का केकेआर के फैंस के नाम स्पेशल वीडियो, सुनकर रो पड़ोगे आप

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के साथ राहुल द्रविड़ के कॉन्ट्रेक्ट के खत्म होने के बाद अब हेड कोच की कमान गौतम गंभीर के हाथों में आ गई है। भारत का ये पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज अब अगले करीब 3 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हेड कोच के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। गौतम गंभीर के टीम इंडिया के मुख्य कोच नियुक्त किए जाने के साथ ही उनका कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ नाता टूट गया है। क्योंकि वो अब 2 अलग-अलग पद पर काम नहीं कर सकते हैं।

केकेआर का साथ खत्म होने को लेकर गौतम गंभीर का भावुक कर देने वाली वीडियो

गौतम गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 में अपनी टीम का मेंटॉर बनाया था। उनके मार्गदर्शन में केकेआर ने आईपीएल का खिताब उठाया था। जिसके बाद अब वो टीम इंडिया की नीली जर्सी में दिखेंगे। गौतम गंभीर का केकेआर से बहुत ही खास और पुराना रिश्ता है, जिसे कोलकाता के फैंस भी जानते हैं और खुद गंभीर भी जानते हैं, ऐसे में केकेआर से अलग होने को लेकर गंभीर ने एक बहुत ही इमोशनल वीडियो शेयर किया है। ऐसा वीडियो, जिससे केकेआर के फैंस रो पड़ेगे।

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

ये भी पढ़े-MS Dhoni Brother: धोनी का अपने बड़े भाई के साथ कैसा है रिश्ता? खुद माही के बड़े भाई ने अपने रिश्तें पर कही दिल छू लेने वाली बात

गंभीर का इमोशनल कर देना वाला मैसेज

गौतम गंभीर का कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस के नाम एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में गौतम गंभीर बैकग्राउंड वॉइस में बोल रहे हैं कि जब आप मुस्कुराते हो तो मैं मुस्कुराता हूं। जब आपकी आंखें नम होती हैं तो मेरी भी आंखें नम होती हैं। जब आप हारते हो तो मैं भी हारता हूं। जब आप सपने देखते हो तो मैं भी देखता हूं। जब आप कुछ हासिल करते हो तो मैं भी हासिल करता हूं। मैं आपके ऊपर विश्वास करता हूं और आपका हो जाता हूं। मैं आप सबके बीच में से ही एक हूं। मैं आपके संघर्षों को अच्छी तरह से जानता हूं। मुझे पता है कहां दर्द होता है। मैं आप हूं कोलकाता और आपमें से ही एक हूं।

टीम इंडिया और केकेआर के फैंस के हो जाएंगे रोंगटे खड़े

गौतम गंभीर ने इसके बाद वीडियो में कोलकाता नाइटट राइडर्स के फैंस से अब खास अपील करते हुए आगे कहा कि, अब एक नई कहानी लिखने का वक्त है तो केकेआर के बैंगनी रंग नहीं, बल्कि टीम इंडिया के नीले रंग में होगी और जो तिरंगे के लिए होगी। टीम इंडिया के नए हेड कोच का ये वीडियो ना सिर्फ केकेआर के फैंस बल्कि टीम इंडिया के फैंस के भी रोंगटे खड़े करने वाला है, टीम इंडिया के फैंस को भावुक कर देने वाला है।  

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।