England Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कालिस को कौन नहीं जानता है? ये वो खिलाड़ी है जो दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहा है, जो साथ ही एक शानदार गेंदबाज रहा है। जैक कालिस वर्ल्ड क्रिकेट में अब तक एक ही हुआ था, लेकिन लगता है कि अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भी जैक कालिस मिल गया है। इंग्लिश टीम के पास भी अब जैक कालिस जैसा प्रभावशाली खिलाड़ी आ गया है, जिसकी बल्लेबाजी से खुद उनकी ही टीम के स्टार खिलाड़ी प्रभावित हो गए।
इंग्लैंड के जैक कालिस का धमाल
इंग्लैंड टीम के जैक कालिस ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर के 5वें ही टेस्ट मैच में नंबर-8 पर तूफानी शतक ठोक दिया। इंग्लैंड के जैक कालिस के कमाल के प्रदर्शन के बाद अब इस खिलाड़ी की पूरे क्रिकेट जगत में तारीफ हो रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि इंग्लिश टीम के हाथ ये कौनसा जैक कालिस लग गया। तो चलिए आपको बताते हैं कौन है इंग्लैंड का जैक कालिस और इस युवा खिलाड़ी को किसने दिया दुनिया के इतने बड़े महान खिलाड़ी का नाम
गस एटकिंसन को मिला जैक कालिस का नाम
इंग्लैंड का जैक कालिस युवा तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को बताया जा रहा है। गस एटकिंसन ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तूफानी शतकीय पारी खेली। एटकिंसन ने 8वें नंबर पर आकर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 103 गेंद में शतक ठोका तो वहीं उन्होंने 115 गेंद में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 118 रन बनाने में कामयाब रहे। गस एटकिंसन की बल्लेबाजी देख इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट काफी प्रभावित हुए और उनकी इस बल्लेबाजी को देखकर जो रूट ने गस एटकिंसन ने जैक कालिस का नाम दे दिया। रूट का मानना है कि एटकिंसन की बल्लेबाजी स्टाइल जैक कालिस की तरह थी।
जो रूट ने दिया गस एटकिंसन को जैक कालिस का नाम
इंग्लैंड के लिए श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शतक लगाने के बाद स्टार बल्लेबाज जो रूट ने गस एटकिंसन की जमकर तारीफ की। जो रूट ने कहा कि, “हां, यह अच्छा था। मैं आपको बताऊंगा कि दूसरे छोर पर गस्सी (गस एटकिंसन) को बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा क्यों था। दूसरे छोर पर रहते हुए जब उन्होंने सीधे छक्के लगाए, तो वे अविश्वसनीय शॉट थे। यह जैक कैलिस जैसे किसी खिलाड़ी को खेलते हुए देखने जैसा था। आपको बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जो रूट और गस एटकिंसन के बीच 7वें विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान रूट ने इस युवा खिलाड़ी को करीब से बल्लेबाजी करते हुए देखा। इसी वजह से जो रूट ने इन्हें जैक कालिस जैसा बताया।