ENG vs AUS: विश्व क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया के लिए भले ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खराब गुजरा, लेकिन इसके बाद कंगारू टीम पूरी रंग में नजर आ रही है। येलो आर्मी इन दिनों इंग्लैंड की सरजमीं पर एक के बाद एक कमाल कर रही है। इंग्लिश टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के 1-1 से बराबर होने के बाद अब 5 मैचों की वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया का जलवा जारी है, जहां उन्होंने पहले वनडे मैच के बाद अब दूसरे वनडे मैच में भी मेजबान इंग्लैंड को 68 रन के अंतर से बुरी तरह से हरा दिया है।
इंग्लैंड को दूसरे वनडे में हराकर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच लीड्स में खेला गया। इस मैच में कंगारू टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में हराकर वनडे क्रिकेट इतिहास में एक बहुत ही खास रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने ही एक विश्व रिकॉर्ड के पीछे चल पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वो वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी चैंपियन टीम है।
ये भी पढ़े- ODI Cricket: वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाला इकलौता बल्लेबाज, रोहित-सचिन भी नहीं मचा सके ऐसा धमाल
ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 14वां वनडे मैच जीता, लगातार 21 मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कंगारू के नाम
जी हां… ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर वनडे फॉर्मेट में ये अपनी लगातार 14वीं जीत हासिल की। इस टीम ने पिछले करीब 1 साल में लगातार 14वां वनडे मैच जीता है और वो लगातार सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने की लिस्ट में खुद के ही विश्व रिकॉर्ड का पीछा करने लगी है। लगातार सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम ही है, जिन्होंने 2003 में लगातार 21 वनडे मैच जीते थे। अब दूसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया का नाम दर्ज हो चुका है।
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका की लगातार 13 जीत को किया पीछे, भारत के नाम लगातार 10 वनडे जीत
सबसे ज्यादा वनडे मैच लगातार जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, उन्होंने 2023 में लगातार 13 वनडे मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को ही दूसरे स्थान से बेदखल किया है। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है, उन्होंने 2005 में लगातार 12 वनडे मैच जीते थे, तो वहीं इसके बाद पाकिस्तान का नंबर आता है। पाकिस्तान ने भी 2007-08 में लगातार 12 वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड कायम किया है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो टीम इंडिया ने 2023 में लगातार 10 वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था।