Team India

Team India: टीम इंडिया के वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल में खेला था. उसके बाद से कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट न होने के चलते इंडियन ड्रेसिंग रूम में नहीं आए है.

इसी बीच मीडिया में खबर आई है कि रोहित शर्मा के वनडे (ODI) क्रिकेट से रिटायर होने के बाद टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे क्रिकेट में कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज को सौंपी जा सकती है.

श्रेयस अय्यर बन सकते है नए ODI कप्तान

Team India

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जिनका हाल ही में एशिया कप के टीम स्क्वॉड में चयन नहीं हुआ है. उनको लेकर बीते कुछ घंटो पहले रिपोर्ट्स आई है कि अब BCCI वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद बतौर कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को देख रही है.

श्रेयस अय्यर के कप्तानी अनुभव की बात करें तो उन्होंने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को IPL फाइनल तक पहुंचाया है. वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल (IPL) ख़िताब भी जितवाया हुआ है. ऐसे में BCCI उन्हें वनडे क्रिकेट के लिए कप्तान के रूप में देख रही है.

यह भी पढ़े: शुभमन (कप्तान), यशस्वी, ऋषभ, केएल, कुलदीप… श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

इस कारण से गिल नहीं वनडे क्रिकेट में कप्तान

शुभमन गिल (Shubman Gill) जिनको हाल ही में टी20I फॉर्मेट के लिए भी टीम इंडिया (Team India) की उप-कप्तानी प्रदान की गई है. उनको लेकर खबर ये थी कि शुभमन गिल ही अब आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए नजर आएँगे.

इंडियन क्रिकेट टीम के कैलेंडर को देखते हुए BCCI ने उनके वर्क लोड को मैनेज करने के लिए वनडे क्रिकेट की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को देने पर विचार किया है. अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) 2 कप्तानों के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकती है.

साउथ अफ्रीका ODI से कप्तान बन सकते है श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अगर टीम इंडिया (Team India) के लिए अगले वनडे कप्तान बनते है तो उनकी पहली सीरीज अक्टूबर में होने वाला ऑस्ट्रेलिया दौरा नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के साथ अपने घरेलू सरजमीं पर होने वाली वनडे सीरीज हो सकती है. साउथ अफ्रीका (South Africa) के साथ टीम इंडिया नवंबर और दिसंबर के महीने में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसका पहला मुकाबला धोनी (MS Dhoni) के शहर रांची में खेला जाएगा.

यह भी पढ़े: शुभमन (कप्तान), ऋतुराज, अभिमन्यु, ऋषभ… ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट के लिए टीम इंडिया आई सामने