Dinesh Karthik: पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को मिली टीम इंडिया कमान, रिटायरमेंट के बाद फिर पहनेंगे नीली जर्सी

Dinesh Karthik appointed as India captain: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिला है। पिछले साल आईपीएल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से रिटायरमेंट लेने के बाद दिनेश कार्तिक फिर से टीम इंडिया में ना सिर्फ वापसी कर रहे हैं, बल्कि उन्हें नीली जर्सी वाली इस टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है।

जी हां… हांगकांग में होने वाले हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए दिनेश कार्तिक एक बार फिर से भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए आने वाले हैं। जहां उन्हें कप्तान के तौर पर नियुक्त किया गया है।

हांगकांग सिक्सेज टूर्नामेंट के लिए दिनेश कार्तिक होंगे टीम इंडिया के कप्तान

इस टूर्नामेंट के लिए उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी देने की जानकारी खुद इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने दी है। पिछले कुछ सालों से हांगकांग में 6 खिलाड़ियों का सिक्सेज टूर्नामेंट आयोजित किया जाता रहा है। जिसमें इस बार इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 नंवबर से हो रही है। इसमें कुछ देशों की टीमें हिस्सा लेती हैं। जिसमें इस बार भारतीय टीम की कमान दिनेश कार्तिक को सौंपी गई है।

आयोजकों ने दिनेश कार्तिक के कप्तान बनने की खबर पर लगाई मुहर

वैसे अब तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि इसमें पहली बार दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस टूर्नामेंट के लिए आयोजक ही सभी टीमों के कप्तान का फैसला करते हैं। कुछ समय पहले दिनेश कार्तिक के कप्तान बनने को लेकर रिपोर्ट्स सामने आयी थी और अब आयोजकों ने उस खबर पर पूरी तरह से मुहर भी लगा दी है।

यह भी पढ़े- Dinesh karthik Retirement: दिनेश कार्तिक ने आईपीएल को कहा अलविदा, जानें कैसा रहा है कार्तिक का 17 साल का आईपीएल करियर

कप्तान बनने पर आया दिनेश कार्तिक का रिएक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के कप्तान बनाए जाने को लेकर कहा कि, “हांगकांग सिक्सेस में टीम इंडिया की कप्तानी संभालना गर्व की बात है। मुझे इतने बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने का इंतजार है। हम बेखौफ और मनोरंजक क्रिकेट खेलेंगे।”

दिनेश कार्तिक को इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के कप्तान बनने के बाद क्रिकेट हांगकांग चाइना के अध्यक्ष बुर्जी श्रॉफ ने कहा कि,  “दिनेश कार्तिक को हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिये टीम इंडिया का कप्तान बनाकर हम रोमांचित हैं। उनकी कप्तानी और अपार अनुभव टीम के काफी काम आयेगा और हमें यकीन है कि उनकी मौजूदगी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनेगी।”