Delhi Capitals : आईपीएल 2024 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का प्रदर्शन सीजन में काफी मिला-जुला रहा है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और टीम मैनेजमेंट आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अपने टीम स्क्वाड में शामिल अधिकतर खिलाड़ियों को रिलीज़ करके एक नए तरीके से टीम को बनाना चाहेगी.
ऐसे में आज हम आपको संभावित उन 3 खिलाड़ियों के नाम से परिचित कराने का प्रयास करेंगे जिन्हे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी अगले ऑक्शन से पहले रिटेन करने का सोच सकती है वहीं टीम स्क्वाड में शामिल दिग्गज खिलाड़ी की तो टीम से छुट्टी होना तय ही माना जा रहा है.
इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम कप्तान ऋषभ पंत, उप-कप्तान अक्षर पटेल और लेग स्पिनर कुलदीप यादव को रिटेन करने का फैसला कर सकती है. इन 3 स्टार खिलाड़ियों के आस-पास ही टीम एक मजबूत प्लेइंग 11 बनाने का प्रयास करेंगे. इन 3 खिलाड़ियों के अलावा फ्रेंचाइजी ऑक्शन के दौरान अभिषेक पोरेल और रासिख़ दार जैसे खिलाड़ियों को भी टीम मैनेजमेंट ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल करने का फैसला कर सकती है.
इशांत शर्मा को रिलीज़ कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम दिग्गज तेज गेंदबाज़ इशांत शर्मा जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले है उन्हें आईपीएल ऑक्शन 2025 से पहले रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर सकती है. इशांत शर्मा को रिलीज़ करके टीम मैनेजमेंट इस बार दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज़ के रूप में उमेश यादव या संदीप शर्मा को विकल्प के रूप में देख सकती है.