Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली करारी शिकस्त के बाद BCCI ने हाल ही में रिव्यु मीटिंग की है. जिसके बाद अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि अब भारतीय स्टार्स प्लेयर्स किसी भी द्विपक्षीय शृंखला को अपनी मर्ज़ी से नहीं छोड़ पाएंगे और अगर स्टार्स प्लेयर्स को ऐसा करना है तो उन्हें BCCI के द्वारा बनाए गए नए नियमों का पालन करना होगा.

Border Gavaskar Trophy

विराट- रोहित समेत स्टार्स प्लेयर्स को BCCI ने सुनाया फैसला

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में करारी शिकस्त हासिल करने के बाद BCCI ने सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर यह फैसला किया है कि अगर उन्हें आगामी समय में कोई सीरीज को छोड़नी है तो उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा. अगर स्टार्स खिलाड़ी के शरीर को रेस्ट की जरूरत होगी तो ही बोर्ड उन्हें कोई सीरीज छोड़ने की अनुमति देगा.

यह भी पढ़े: BGT में 2 फिफ्टी मारकर भरा केएल राहुल का मन, अब टीम के लिए नहीं खेलना चाहते यह मेगा टूर्नामेंट

कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान

BCCI, कप्तान और हेड कोच के बीच हुई रिव्यु मीटिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बोर्ड से कहा कि “वो अभी कुछ और समय तक इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान बने रहना चाहते है और बोर्ड को उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि आप इस दौरान नए कप्तान की खोज कर सकते है और मैं आपके द्वारा चुने गए विकल्प को अपनी लीडरशीप के अंदर पूरा सपोर्ट भी करूँगा.”

ऐसे में अब देखने योग्य बात होगी कि BCCI टेस्ट टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ही इंग्लैंड दौरे पर खेलेगी या बोर्ड अब नए कप्तान के साथ इंग्लैंड दौरे पर खेलते हुए नजर आएगी?

यह भी पढ़े: वनडे और T20I में डेब्यू के लिए अभी और तरसेगा ये खिलाड़ी, चोटिल होकर एक महीने के लिए हुआ बाहर