एक तरफ ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 को लेकर मंच सज चुका है, जहां कुछ ही दिनों के बाद दुनियाभर की प्रमुख 16 टीमें अपना जादू दिखाने के लिए तैयार हैं। वहीं दूसरी तरफ इस महाकुंभ से पहले सभी टीमें मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं, और इस इवेंट के लिए अपने आपको तैयार कर रही हैं, इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के एक स्टार खिलाड़ी पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जिसे जानकर आप भी भावुक हुए बिना नहीं रह पाएंगे।
दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर डेविड मिलर की बेटी का निधन
इन दिनों दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत दौरे पर मौजूद है, जहां टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों ही टीमों के बीच वनडे सीरीज जारी है, लेकिन इसी बीच प्रोटीयाज टीम के स्टार क्रिकेटर डेविड मिलर के साथ एक अनहोनी हो गई है।
रविवार को रांची में होने वाले दूसरे वनडे मैच से ठीक पहले दिन साउथ अफ्रीका के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज की अपनी बेटी(मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक) हमेशा-हमेशा के लिए साथ छोड़ चल बसी है। इस खबर को सुनने के बाद डेविड मिलर का दिल दहल उठा होगा, जिससे पार पाना इतना आसान नहीं है।
मिलर की बेटी के कैंसर से पीड़ित होने की मिल रही है खबर
शनिवार को रात खुद डेविड मिलर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने बेटी के साथ रही यादों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि “RIP मेरी प्यारी रॉकस्टार, हमेशा प्यार रहेगा।“
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डेविड मिलर की ये प्यारी नन्ही बिटिया पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी घातक बिमारी से जूझ रही थी, जिसका इलाज चल रहा था। इस जारी पोस्ट वीडियो में कई ऐसे फोटोज हैं, जिसमें इस बच्ची के बाल नहीं दिख रहे हैं, इसी से कैंसर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वैसे हम इस नन्ही बच्ची के डेविड मिलर की बेटी होने की पुष्टि नहीं करते हैं, क्योंकि हमने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर उनकी बेटी होना बताया है।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं मिलर
डेविड मिलर इन दिनों भारत दौरे पर मौजूद हैं, जिन्होंने लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मैच में अपनी टीम के लिए विनिंग पारी खेली थी। इतना ही नहीं उन्होंने टी20 सीरीज के दौरान दूसरे टी20 मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक शतक जड़ा था। वो विश्व कप से पहले शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं, लेकिन अब अपनी बेटी को खोने के बाद वो किस तरह से इससे उबर पाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।