Cricket: अगर बल्लेबाज लगाएगा छक्का तो माना जाएगा आउट, क्रिकेट फील्ड पर आया बड़ा अजीब नियम, अब बल्लेबाजों का क्या होगा?

Cricket: क्रिकेट के मैदान पर सबसे ज्यादा रोमांच और पैसा वसूल तब होता है, जब बल्लेबाज एक के बाद एक बड़ी हिट्स लगाए। क्योंकि जब तक क्रिकेट में छक्के ना लगे मैच का मजा नहीं आता। क्रिकेट फील्ड पर हर कोई चौके-छक्के देखना चाहता है। खासकर आज के टी20 और टी10 फॉर्मेट के युग में तो छक्कों के बिन किसी भी मैच का रोमांच ही खत्म हो जाता है। बल्लेबाज तो क्रीज पर उतरते ही छक्कों की झड़ी लगा देना चाहते हैं, तो वहीं कोई गेंदबाज भी जब थामकर उतरे तो उनकी इच्छा एक ना एक छक्का लगाने की होती ही है।
बल्लेबाज नहीं लगा सकता छक्का, माना जाएगा आउट
इन छक्कों की बारिश और छक्के लगाने के रोमांच पर एक क्रिकेट क्लब ने बड़ा ही अजीब नियम बना डाला है, जहां छक्का लगाना ही बैन कर दिया। जहां छक्का लगाने पर बल्लेबाज आउट माना जाएगा। शायद ये सुनकर ही आपका माथा घुम गया होगा, लेकिन ये सच है, कि एक क्रिकेट क्लब ने बड़ा ही अजीब नियम बना डाला है, जहां अगर कोई बल्लेबाज छक्का लगाएगा तो उसे छक्के की गेंद की तरह ही अपना बल्ला लेकर वापस डकआउट में जाना होगा।
इंग्लैंड के शोरहैम क्रिकेट क्लब का मामला, लोगों को नुकसान होने की वजह से फैसला
अब आप सोच रहे होंगे कि टी20 क्रिकेट के दौर में ये कैसा नियम कि बल्लेबाज छक्का लगाए तो आउट माना जाएगा। लेकिन ये हुआ है क्रिकेट के जन्मदाता देश इंग्लैंड में जहां एक क्रिकेट क्लब शोरहैम क्रिकेट क्लब ने अपने मैचों में किसी बल्लेबाज के छक्का लगाने पर आउट का नियम बना दिया। ये इसलिए हुआ क्योंकि क्रिकेट क्लब के ग्राउंड के आस-पास रहने वाले लोग छक्कों से चोटिल होने लगे और घरों को भी काफी नुकसान होने लगा। इससे स्थानीय लोगों की शिकायत है कि क्रिकेट को यहां बंद कर दिया जाए। तो ऐसे में साउथविक और शोरहैम क्रिकेट क्लब ने इस मैदान पर होने वाले मैचों में छक्को को बैन कर दिया गया।
घरों को नुकसान होने और लोगों के चोटिल होने की वजह से बना नियम
इस नियम को लेकर शोरहैम क्रिकेट क्लब ने जानकारी देते हुए बताया गया कि “जब से टी20 क्रिकेट आया है खिलाड़ी और भी ज्यादा आक्रामक हो गए हैं। उनको छक्का लगाने के लिए स्टेडियम भी कम पड़ जाता है। जिससे मैदान के पास के लोगों को नुकसान हो जाता है किसी की गाड़ी और किसी के घर के शीशे टूट जाते हैं। ऐसे में इंश्योरेंस क्लेम और कानूनी कार्यवाही न हो इसको लेकर ये नियम बनाया है।“
कैसे काम करेगा ये नियम?
साथविक और शोरहैम क्रिकेट क्लब के ग्राउंड में होने वाले मैचों में अब नए नियम के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज छक्का लगाता है, तो पहले छक्के पर उसे चेतावनी दी जाएगी और साथ ही छक्के पर कोई भी रन नहीं गिना जाएगा। इसके बाद भी वो बल्लेबाज एक और छक्का लगाता है तो उसे आउट करार दे दिया जाएगा। प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब में पहली बार ऐसा नियम बना है।
Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।
संबंधित खबरें

श्रीलंका ODI सीरीज के लिए टीम आई सामने, 40 की उम्र में ये खिलाड़ी बना कप्तान

एशिया कप 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान, 36 वर्षीय फ्लॉप बैटर को सौंपी गई कप्तानी

विराट- रोहित के बाद अब टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

एशिया कप से पहले टीम को लगा झटका, हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफा
ताज़ा खबरें

विराट- रोहित के बाद अब टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

एशिया कप से पहले टीम को लगा झटका, हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफा

करुण नायर की तरह ये खिलाड़ी भी डिज़र्व करता है सेकंड चांस, लेकिन कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो स्टार बल्लेबाज ने एशिया कप में हांगकांग से खेलने का किया फैसला
