Home क्रिकेट दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव, संजू-...

दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव, संजू- सुंदर की हुई एंट्री तो ऋषभ पंत बाहर

373

Team India: टीम इंडिया (Team India) ने सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की कप्तानी में श्रीलंका टी20 सीरीज में हुआ पहला मुकाबला 43 रनों से अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 बढ़त बनाई. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) के दौरे के दूसरे टी20 मुकाबले के लिए मैदान पर उतरने से पहले इस बात की आशंका काफी अधिक है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव करते हुए नज़र आ सकते है.

Team India

बिश्नोई और पंत हो सकते है प्लेइंग 11 से बाहर

टीम इंडिया की गेंदबाजी के दौरान रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को आंखो के नीचे गेंद लगी थी. जिसके बाद उन्होंने अपने कोटे के ओवर्स को पट्टी लगाकर पूरा किया था. ऐसे में इस यह लगभग तय माना जा रहा है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) रवि बिश्नोई को दूसरे टी20 मैच से पहले रेस्ट प्रदान कर सकते है.

वहीं दूसरी तरफ पहले टी20 मुकाबले में 49 रनों की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी कप्तान दूसरे मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 से बाहर कर सकते है. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि ऋषभ पंत अपनी पारी के दौरान काफी समय फॉर्म में नजर नहीं आ रहे थे.

यह भी पढ़े: रोहित, कोहली या धोनी नही, जसप्रीत बुमराह ने इस शख्स को बताया अपना फेवरेट कप्तान

संजू और सुंदर की हो सकती है प्लेइंग 11 में एंट्री

अगर टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) भारतीय टीम के पहले मुकाबले के प्लेइंग 11 में से रवि बिश्नोई और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बाहर करने का फैसला करते है तो उनकी जगह पर टीम में संजू सैमसन और वाशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह दोनों भी भारतीय खिलाड़ी के लिए इस दौरे का पहला मुकाबला होगा.

दूसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़े: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो इंग्लैंड रवाना हुआ यह बल्लेबाज, अब इस क्लब से खेलेंगे क्रिकेट