Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए औपचारिक तौर पर शेड्यूल का ऐलान हो गया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस ICC इवेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में मौजूद है. जिस कारण से टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK)के बीच में एक ग्रुप स्टेज का मुकाबला भी खेला जाएगा.
अगर आप एक भारतीय क्रिकेट समर्थक है और आप चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम के शेड्यूल से अवगत होना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी में होंगे टीम इंडिया के मुकाबले
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. वहीं टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला भारतीय टीम 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मुकाबले पर सभी देशों के क्रिकेट समर्थकों की भी नजर होगी.
वहीं ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला भारतीय टीम 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले की बात करे तो यह मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच में कराची में खेला जाएगा.
नॉकआउट मैच के लिए ICC ने किया खास इंतजाम
जैसा ही हम लोग जानते है कि ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में भारत के कारण करवाया है. ऐसे में अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल या फाइनल तक का सफर तय करती है तो उस दौरान भारतीय टीम के साथ होने वाला सेमीफाइनल या फाइनल मुकाबला UAE में होगा अन्यथा यह मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा.
ग्रुप A में शामिल है इंडिया-पाकिस्तान समेत इन टीमों के नाम
पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत और न्यूजीलैंड
ग्रुप B में शामिल है इन टीमों के नाम
अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका
यह भी पढ़े: 2 साल बाद IPL में कप्तानी करते नजर आएंगे विराट, खुद RCB ने डायरेक्टर ने दिए बड़े संकेत