IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार को मोहाली के पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। 3 मैचों की टी20 सीरीज के इस पहले मैच में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को जबरदस्त अंदाज में 4 विकेट से मात दी। इसके साथ ही कंगारू टीम इस टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुका है। रोहित शर्मा एंड कंपनी के 208 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर को भी ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में ही पार कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में भारत को दी 4 विकेट से मात
ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत ने पहले खेलते हुए 209 रनों का काफी बड़ा टारगेट दिया। लेकिन इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरॉन ग्रीन ने तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए राह आसान कर दी। इस कंगारू ऑलराउंडर खिलाड़ी ने पारी की शुरुआत करते हुए महज 30 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन की पारी खेली।
30 गेंद में 61 रन बनाने वाले को भारतीय बल्लेबाजों के देख मिली प्रेरणा
अपने शानदार प्रदर्शन से मैन ऑफ द मैच बने कैमरॉन ग्रीन ने अपनी बल्लेबाजी के पीछे भारतीय टीम के बल्लेबाजों का हाथ बताया। उनका मानना है कि उन्हें हार्दिक पंड्या और अन्य भारतीय बल्लेबाजों को देखकर इस पारी को खेलने को प्रेरित किया। साथ ही ग्रीन ने ओपनिंग के तौर पर मिले मौके के लिए भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों को देखकर बनायी थी योजना
इस युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी ने मैच के बाद अपनी पारी को लेकर कहा कि, ”हमें टीम इंडिया की बल्लेबाजी को देखने का मौका मिला और हार्दिक सर्वश्रेष्ठ में से एक होना चाहिए, जैसा वो मैदान पर करता है। उसे देखकर खुशी हुई। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना अच्छा था और इससे हमें यह पता चलता है कि लक्ष्य का पीछा करते समय कैसी बल्लेबाजी करनी होगी।”
ओपनिंग को लेकर था नर्वस, लेकिन फिंच ने किया सपोर्ट
इसके बाद पहली बार अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने का मौका मिलने पर भी ग्रीन ने अपने कप्तान आरोन फिंच की तारीफ की। साथ ही उन्होंने बताया कि वो पारी की शुरुआत करने को लेकर काफी नर्वस थे। उन्होंने कहा कि , “मुझे पहली बार ओपनिंग के लिए भेजा गया था, जिससे मैं थोड़ा नर्वस था, लेकिन एक अनुभवी खिलाड़ी के रूप में फिंची(आरोन फिंच) जैसे किसी व्यक्ति के होने से अच्छा रहा, उसने मुझे शांत रखा।”
आपको बता दें कि भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण स्वीकार किया और निर्धारित 20 ओवर में 208 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें हार्दिक पंड्या ने 30 गेंदों में 71 रन की पारी खेली, तो साथ ही केएल राहुल ने 55 और सूर्यकुमार यादव ने 46 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 गेंद बाकी रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। उनके लिए ग्रीन ने 61 रन बनाए तो साथ ही स्टीवन स्मिथ के 35 रन और मैथ्यू वेड के 21 गेंद में 45 रन का भी योगदान रहा।