एशिया कप के पहले मुकाबले से बोर्ड का बड़ा ऐलान, स्टार ऑलराउंडर की रातोंरात हुई टीम में एंट्री

Asia Cup: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के संस्करण की शुरुआत हो गई है. संस्करण का पहला मुकाबला अफ़ग़ानिस्तान और होंग कोंग के बीच में खेला जा रहा है. वहीं टीम इंडिया 10 सितंबर को इंडिया और यूएई के बीच दुबई के मैदान पर खेला जाएगा लेकिन उससे पहले बोर्ड ने हाल ही में एशिया कप (Asia Cup) के पहले मुकाबले से ठीक पहले टीम स्क्वॉड में बड़ा बदलाव करते हुए दल में 30 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर को मौका दे दिया है.

श्रीलंका के एशिया कप स्क्वॉड में हुआ बदलाव

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) जिन्होंने हाल ही में अपना ज़िम्बाब्वे दौरा समाप्त किया है और अब एशिया कप (Asia Cup) में भाग लेने के लिए यूएई पहुंच गई है लेकिन एशिया कप में 13 सितंबर को अपना पहला मुकाबला खेलने से पहले बोर्ड ने एशिया कप के दल में एक और खिलाड़ी की एंट्री करवाने का फैसला किया है. जिसके बाद अब एशिया कप के लिए श्रीलंका की टीम स्क्वॉड 16 नहीं 17 सदस्यीय हो गई है.

यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले टीम को लगा झटका, हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफा

जनिथ लियानागे की हुई टीम में एंट्री

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने हाल ही में जनिथ लियानागे को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए श्रीलंका के टीम स्क्वाड में शामिल किया है. जनिथ लियानागे (Janith Liyanage) के इंटरनेशनल अनुभव की बात करें तो उन्होंने देश के लिए अब तक 28 वनडे और 3 टी20I मैच खेले है. ऐसे में अब बोर्ड ने जनिथ लियानागे को बतौर बैकअप ऑलराउंडर एशिया कप के दल में शामिल करने का फैसला किया है.

एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका की टीम

चरिथ असलांका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, जनिथ लियानागे, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो

ये भी पढ़े: विराट- रोहित के बाद अब टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान