
टीम इंडिया (Team India) जहां एक तरफ साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के साथ सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की कप्तानी में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. वहीं दूसरी तरफ हाल ही में बोर्ड ने आगामी समय में शुरू होने वाले वनडे टूर्नामेंट के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है.
वहीं बोर्ड ने इस वनडे टूर्नामेंट के लिए कप्तानी का मौका केएल राहुल (KL Rahul) के बजाए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को सौंपी है. अगर आप भी जानना चाहते है कि मयंक अग्रवाल किस वनडे टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए.
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कप्तान बने मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल जिन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल 2020 में खेलने को मिला था. उन्हें अब कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy 2025-26) के लिए कप्तानी करने की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं टीम के उप-कप्तान के तौर पर भारतीय टीम के लिए हाल ही में सालों बाद वापसी करने वाले करुण नायर (Karun Nair) को चुना गया है.
यह भी पढ़े: कोच गंभीर ने इन 2 खिलाड़ियों की दिया टीम इंडिया में वापसी का मौका
24 दिसंबर को झारखंड से होगा पहला मुकाबला
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy 2025-26) में कर्नाटक की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 24 दिसम्बर को झारखंड (Jharkhand) से खेलेगी. झारखंड की बात करें तो उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (SMAT 2025) में ईशान किशन (Ishan Kishan) की कप्तानी में पहली बार टूर्नामेंट (Jharkhand Become Syed Mushtaq Ali Trophy 2025-26)अपने नाम किया है. ऐसे में कर्नाटक जो विजय हजारे की डिफेंडिंग चैंपियन है उनके लिए पहला मुकाबला काफी अहम और कठिन साबित होने वाला है.
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए कर्नाटक की टीम स्क्वॉड
मयंक अग्रवाल (कप्तान), करुण नायर (उप-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, आर. स्मरण, केएल श्रीजीत, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल, वी. विशाक, मनवंत कुमार, श्रीशा आचार, अभिलाष शेट्टी, बी.आर. शरथ, हर्षिल धर्माणी, ध्रुव प्रभाकर, केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़े: टीम इंडिया के बजाए अब इस टीम से खेलेंगे विराट कोहली
पूरे लेख को पढ़ें
क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
पूरा लेख पढ़ें