IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट सबसे बड़े टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां एक बार फिर से शुरू होने वाला है। इस मेगा टी20 लीग के इस सत्र को पिछले ही दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच हुई टेंशन के चलते स्थगित कर दिया गया था। 9 मई को आईपीएल के इस सत्र को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने के बाद अब बोर्ड इसे फिर से रि-स्टार्ट करने जा रहा है। जिसकी तारीख सामने आ चुकी है। सोमवार की रात को बीसीसीआई ने 17 मई से फिर से इस सीजन के बचे मैचों को कराने का फैसला किया है।
आईपीएल के रि-स्टार्ट होने पर क्या है विदेशी खिलाड़ियों कि उपलब्धता की अपडेट
आईपीएल 2025 को जिन स्थितियों में स्थगित किया था इसके बाद से अब तक परिस्थितियां काफी बदल गई है। जहां अब कई विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल के बचे सफर से दूरी बनाने का फैसला किया है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं जो अब इस बार आईपीएल में डर के माहौल में खेलने से इनकार कर रहे हैं। लेकिन बीसीसीआई की कोशिश है कि युद्ध विराम के बाद सबकुछ सही है तो विदेशी खिलाड़ियों को हर हाल में लाया जाए।
ये भी पढ़े- IPL Auction 2025:आईपीएल मेगा ऑक्शन की तारीख आयी सामने! लेकिन फंस सकता है ये बड़ा पेंच
मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ियों ने किया खेलने से इनकार
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है क्या अब विदेशी खिलाड़ी एक बार फिर से हिस्सा लेने को तैयार होंगे? इसे लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसमें विदेशी खिलाड़ियों के खेलने को लेकर तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। जी हां… आईपीएल के इस सीजन के दोबारा शुरू होने पर कुछ विदेशी खिलाड़ी खेलने के लिए तैयार हैं, तो वहीं कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने दूरी बनाने का फैसला किया है। जो कुछ टीमों के लिए करारा झटका माना जा सकता है।
पैट कमिंस, कगिसो रबाडा और लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी हैं तैयार
विदेशी खिलाड़ियों के खेलने को लेकर ताजा अपडेट की माने तो इसमें सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, तो साथ ही गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी खेलने के लिए अपनी हामी भर चुके हैं। लेकिन वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स को करारा झटका लगता हुआ दिखायी दे रहा है। जहां आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने खेलने से इनकार कर दिया है।
तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने भी खेलने से मना कर दिया है। बाकी खिलाड़ियों को लेकर बात करें तो लियाम लिविंगस्टोन, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएट्जी भी खेलने के लिए वापस लौट रहे हैं। तो वहीं रचिन रवींद्र ने वापस आने से साफ मना कर दिया है। इसके अलावा पंजाब किंग्स के खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस और जोश इंगलिस को लेकर अभी तक कुछ कंफर्म नहीं हो सका है।